रामपुर: कारोबारी के बैग में रखे 22 हजार रुपये गायब...पुलिस ने दर्ज की FIR
रामपुर,अमृत विचार। बैग में रखे 22 हजार रुपये गायब होने के बाद कारोबारी के होश उड़ गए। उसने कोतवाली थाने में तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
गंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला काशीपुर निवासी मोहनलाल का कहना है कि वह रोलर चलाता है। वह दोई वाला देहरादून से बस से वापस आने के बाद आंबडेकर पार्क के सामने उतर गया था। उसके बाद सवारी का इंतजार कर रहा, कि इस दौरान एक कार आकर रुकी। जिसको मैंने हाथ देकर रोक लिया था। उसके बाद कार में बैठ गया। जिसमें पहले से दो सवारियां बैठी थी।
जब तोपखाना रोड पर वह उतरा,तो बैग उठाने के पास चेक किया, तो उसमे से 22 हजार रुपये गायब थे। इस बीच कार वाला जा चुका था। जहां पीड़ित उसके बाद थाने गया। उसने तहरीर दी। पुलिस ने अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
