लखीमपुर खीरी: कृतिम मानव अंग तस्करी का भंडाफोड़...दो करोड़ के माल समेत दो गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी: कृतिम मानव अंग तस्करी का भंडाफोड़...दो करोड़ के माल समेत दो गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार की देर शाम गौरीफंटा पुलिस ने सूडा मार्ग पर एक बोलेरो से दो करोड़ एक लाख रुपये की कीमत के प्लास्टिक और फाइबर के कृतिम अंग बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। खासबात यह है कि इस बार भी करोड़ों की माल बरामदगी होने के बाद भी सरगना समेत दो आरोपी मौके से भाग निकले।
 
एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि मंगलवार की देर शाम गौरीफंटा पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सूड़ा घाट जाने वाले रास्ते पर एक संदिग्ध बोलेरो को रोककर तलाशी ली। इस दौरान पिकअप से प्लास्टिक के 72 बोरों में कागज की पेटी के अंदर 10,800 प्लास्टिक व फाइबर के कृत्रिम मानव अंग बरामद हुए। पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार किए गए नईम खान निवासी सलामतनगर भट्टा थाना भीरा और कस्बा भीरा निवासी अनिल अहमद  की निशानदेही पर गांव सूडा में विजय सिंह राना के घर के बाहर छापा मारा और प्लास्टिक के 62 बोरों में कागज की पेटी के अंदर 9,300 कृत्रिम मानव अंग बरामद हुए हैं।

बरामद कुल 20,100 प्लास्टिक व फाइबर कृत्रिम मानव अंग की कीमत करीब दो करोड़ एक लाख रूपये है। मुख्य आरोपी मुख्य सरगना विजय सिंह राना और उसका सहयोगी सानू सिद्दीकी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश रही है। पुलिस ने सीजर बनाकर आरोपियों समेत पकड़ा गया माल कस्टम पलिया के सुपुर्द कर दिया है। पिकअप को सीज कर दिया गया है।  

ताजा समाचार

Shubhanshu Shukla Return: अंतरिक्ष से धरती पर लौटे शुभांशु शुक्ल, कैलिफोर्निया के समंदर में उतरा ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट
PM मोदी, RSS पर विवादित कार्टून बनाने वाले शख्स को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, गिरफ्तारी पर लगाई रोक 
सौरव गांगुली का नाम लेकर लॉर्ड्स में मैच जीता इंग्लैंड, बेन स्टोक्स ने किया बड़ा खुलासा 
आतंकी कृत्य के दोषी गुलाम मोहम्मद भट को समय पूर्व रिहाई से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार
CM योगी के सचिव अमित सिंह को मिला केंद्र में सेवा विस्तार, 2027 तक देते रहेंगे सेवाएं
लखनऊ में बारिश के बाद विद्युत पोल गिरने से स्कूल की बिजली सप्लाई ठप, छात्र परेशान