रामपुर : 12 घंटे छानबीन, सीबीआई रिकवरी एजेंट को गाजियाबाद रवाना हुई
कर्मचारियों तक से की पूछताछ, छूटे पसीने
दढ़ियाल, अमृत विचार। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में 20 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़े गए प्राइवेट रिकवरी एजेंट रहमत अली और कर्मचारियों से पूछताछ करने के बाद गुरुवार रात 12 बजे सीबीआई टीम उसको लेकर गाजियाबाद के लिए रवाना हो गई। सीबीआई रिकॉर्ड खंगालती रही। रिकवरी एजेंट के जाने के बाद बैंक के अन्य कर्मचारियों में खलबली मची रही।
मुरादाबाद-बाजपुर मार्ग स्थित दढ़ियाल गांव में उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा है। क्षेत्र के गांव नारायनपुर निवासी अशोक कुमार ने कुछ समय पहले अपनी पत्नी के नाम पर जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत खाता खुलवाया था। खाता खुलवाने के बाद कुछ समय बाद उसकी पत्नी की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। सड़क हादसे में मौत के 2 लाख का क्लेम अशोक कुमार की पत्नी के खाते में आया हुआ था। अशोक कुमार का आरोप है कि पत्नी की क्लेम का 2 लाख रुपये निकालने के बदले में बैंक में प्राइवेट रिकवरी एजेंट रहमत अली 38 हजार की रिश्वत मांग रहा था। रिश्वत नहीं देने पर उसके पैसे निकाल कर देने से मना कर दिया था। लगातार बैंक के चक्कर काटने के बाद भी पीड़ित को पैसे नहीं दिए गए। आरोप है कि 20 हजार में दोनो पक्षों में सहमति बनी। इसके बाद पीड़ित ने रिश्वत मांगने की शिकायत गाजियाबाद में स्थित सीबीआई कार्यालय पर की। गुरुवार को गाजियाबाद से सीबीआई की टीम में दो गाड़ियों में एक दर्जन लोग आए। रिश्वत के रूप में मांगे गए 20 हजार रुपये अशोक कुमार द्वारा रहमत अली को दे दिए गए। जैसे ही रहमत अली को 20 हजार रिश्वत के दिए तो पीछे से आई सीबीआई की टीम ने आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।
रिकवरी एजेंट के पकड़े जाने के बाद बैंक में खलबली मच गई थी। आनन-फानन में सीबीआई के अधिकारियों ने बैंक का मैन गेट बंद कर दिया था। गुरुवार दोपहर 12 से रात 12 बजे तक बैंक का रिकार्ड खंगालते रहे। अंत में रहमत अली रिकवरी एजेंट को अपने साथ गाजियाबाद के लिए लेकर रवाना हो गए। चौकी प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि सीबीआई के अधिकारी उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक का रिकार्ड खंगालते के बाद बाद रहमत अली निवासी जटपुरा को अपने साथ ले गए। वहीं दूसरी ओर रहमत अली के जाने के बाद बैंक के अन्य कर्मचारियों में खलबली मची हुई है। अगर बारीकी से जांच पड़ताल हो जाए तो कई और बैंक के अधिकारी इस केश में फंस सकते हैं।
ये भी पढ़ें - रामपुर : रहमतगंज के जंगल में तेंदुए ने किया बछड़े का शिकार, ग्रामीणों में दहशत
