बाराबंकी में सरकारी विभाग में संविदाकर्मी युवती से बदसलूकी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Accusing a colleague of obscenity:  बाराबंकी के एक सरकारी विभाग में संविदा पर कार्यरत युवती ने अपने सहकर्मी पर अश्लीलता और बदसलूकी का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

पीड़िता ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि आरोपी सहकर्मी लंबे समय से उसके साथ अभद्र व्यवहार कर रहा है। आरोपी द्वारा वेशभूषा पर आपत्तिजनक टिप्पणियाँ करना, अश्लील मजाक करना और बदसलूकी करना आम हो गया था। विरोध करने पर आरोपी हल्के में बात को टाल देता और फिर वही हरकतें दोहराता। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी उसे घूरता है, जिससे वह खुद को कार्यस्थल पर असुरक्षित महसूस करती है। कई बार चेतावनी देने के बावजूद उसका व्यवहार नहीं बदला। अंततः मानसिक रूप से परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।

फर्जी आईडी बनाकर अश्लीलता

पुलिस के अनुसार युवती की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कह रही है। शहर में रहने वाली एक युवती की इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर उसे परेशान करने के साथ ही अश्लीलता की जा रही है। युवती के भाई ने आरोपी से बात की तो उसे भी धमकी दी गई। शहर कोतवाली में युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।  साइबर सेल के अधिकारियों ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें:- Barabanki Police Encounter : वेयरहाउस चोरी का मास्टरमाइंड मुठभेड़ में गिरफ्तार

संबंधित समाचार