UP: डीजे पर डांस को लेकर बवाल, दूल्हे की पीट-पीटकर हत्या, तमंचा लेकर लेकर डांस करता दिखा आरोपी
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में 4 जून को एक शादी समारोह के दौरान दूल्हे की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। यह घटना डीजे पर डांस को लेकर हुए विवाद के बाद हुई। जानकारी के मुताबिक दुल्हे राकेश राम की शादी जगदीशपुर गांव की राजकुमारी से तय थी, और बारात रेवतीपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव से आई थी।
विवाद तब शुरू हुआ जब जयमाला से पहले डीजे पर डांस के दौरान लड़की पक्ष के कुछ लोगों और बारातियों के बीच झगड़ा हो गया। दूल्हे के पिता ब्रिगेडियर राम विवाद सुलझाने गए, लेकिन एक युवक, जिसकी पहचान पप्पू व विशाल के रूप में हुई, ने तमंचे की बट से उन पर हमला कर दिया।
राकेश जब अपने पिता को बचाने पहुंचा तो हमलावरों ने लाठी-डंडों और तमंचे की बट से उसकी भी बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल राकेश को इलाज के लिए पहले गाजीपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, फिर वहां से उसे वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहां 6 जून की रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने एक आरोपी विशाल को फुल्ली नहर के पास अवैध तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
वहीं दूल्हे के पिता ब्रिगेडियर राम की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है, और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। एक वायरल वीडियो में आरोपी तमंचा लहराते और डांस करते दिखाई दे रहा है, जिसने मामले को और सनसनीखेज बना दिया। इस घटना ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया, और दोनों परिवारों में गम का माहौल है।
यह भी पढ़ें:-रिटायर्ड IAS मंगला प्रसाद के बेटे और SUDA के प्रोजेक्ट मैनेजर ने फंदा लगाकर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम
