मुजफ्फरनगर: युवती से दुष्कर्म के आरोप में डॉक्टर गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर: युवती से दुष्कर्म के आरोप में डॉक्टर गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले के भोपा क्षेत्र में शनिवार शाम अपने क्लीनिक में 19 वर्षीया युवती से दुष्कर्म करने के आरोप में एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान वीरपाल सहरावत के रूप में हुई है। वह भाजपा का मंडल अध्यक्ष भी रह चुका है। 

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) रविशंकर ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने डॉ. वीरपाल सहरावत के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि शिकायत के मुताबिक बीमार होने पर पीड़िता अपने छोटे भाई के साथ डॉ. सहरावत के क्लीनिक गई थी तभी चिकित्सक उसे अकेले क्लीनिक के अंदर एक केबिन में ले गया जहां जांच के दौरान उससे कथित तौर पर दुष्कर्म किया। 

रविशंकर ने बताया कि उसने विरोध किया और जब पीड़िता के भाई ने चिकित्सक को रोकने की कोशिश की तो उससे भी मारपीट की। पुलिस ने बताया कि घटना की खबर मिलने पर स्थानीय लोगों ने आरोपी चिकित्सक की पिटाई की जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। 

ताजा समाचार

लखनऊ में निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश पर चार्जशीट : दो संगीन आरोप में यूपी सरकार ने की कार्रवाई
एक्शन सीन के दौरान स्टंट मास्टर राजू की मौत, तमिल फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ हादसा 
Shubhanshu Shukla Return: अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला पृथ्वी पर सुरक्षित लौटे, परिवार खुशी में खुशी की लहर
मशहूर अभिनेता-फिल्मकार धीरज कुमार का निधन,  सांस लेने में सम्बंधी बीमारी से थे पीड़ित 
Shubhanshu Shukla Return: अंतरिक्ष से धरती पर लौटे शुभांशु शुक्ल, कैलिफोर्निया के समंदर में उतरा ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट
डरबन सुपर जायंट्स के चौथे सीजन के लिए मुख्य कोच नियुक्त हुए लांस क्लूजनर