बांदा में दर्दनाक हादसा : घर में लगी आग, मां-बेटे झुलसकर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Mother and son burnt to death : बांदा जिले की नरैनी कोतवाली क्षेत्र के देविन नगर मुहल्ले में रविवार रात एक घर में अचानक आग लग गई, जिसमें 24 वर्षीय महिला अनु उर्फ अनीता और उसके 9 महीने के बेटे पार्थ की झुलसकर मौत हो गई। इस हादसे ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है।

पुलिस अधिकारी कृष्णकांत त्रिपाठी ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि मां-बेटे के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। महिला के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि ससुराल वाले दहेज में एक लाख रुपये की मांग कर रहे थे और नहीं देने पर प्रताड़ित करते थे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ससुराली जनों ने दोनों को जिंदा जलाकर मार डाला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

महिला का पति बाहर था

पुलिस ने बताया कि महिला की शादी तीन साल पहले हुई थी। ससुर की कुछ साल पहले मौत हो चुकी थी और हादसे के वक्त महिला का पति शिवम परदेश में था। घर में सास, जान गंवाने वाली महिला और उसका मासूम बेटा था। नरैनी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आग कैसे लगी और इसके पीछे कौन जिम्मेदार है।

आरोपियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अगर दहेज हत्या का आरोप सही पाया जाता है तो आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि दहेज लोभी बख्शे नहीं जाएंगे। अगर किसी ने दहेज के लिए किसी को प्रताड़ित किया है या हत्या की है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को दहेज के बारे में कोई जानकारी है तो वह पुलिस को बताए।

यह भी पढ़ें:- हाइवे पर हादसा : उच्च शिक्षा राज्यमंत्री की कार नीलगाय से टकराई, बाल-बाल बचीं

संबंधित समाचार