हाइवे पर हादसा : उच्च शिक्षा राज्यमंत्री की कार नीलगाय से टकराई, बाल-बाल बचीं
State minister's car collided with Nilgai: उत्तर प्रदेश की उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी की कार सोमवार को फर्रुखाबाद जनपद के नीमकरौली में एक नीलगाय से टकरा गई। हादसा उस वक्त हुआ जब मंत्री जी बाबा नीमकरौली आश्रम में दर्शन करने जा रही थीं।
कार के परखच्चे उड़े, लेकिन मंत्री जी सुरक्षित
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हालांकि, मंत्री जी और कार सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए। किसी को भी कोई खरोंच तक नहीं आई। मंत्री जी ने बताया कि यह सब बाबा की कृपा से हुआ है। हादसे के बाद मंत्री जी ने दूसरी कार से नीमकरौली आश्रम पहुंचकर बाबा के दर्शन किए। उन्होंने बाबा का आशीर्वाद लिया और उनका धन्यवाद किया कि वे सभी लोग सुरक्षित हैं। जानकारी के अनुसार, मंत्री जी की कार महमदाबाद के आगे और नीमकरौली आश्रम से लगभग 2 किलोमीटर पहले नीलगाय से टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के अगले हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा।
बाबा की कृपा से सुरक्षित बची
राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने बताया कि यह सब बाबा की कृपा से हुआ है कि वे सभी लोग सुरक्षित हैं। उन्होंने बाबा का आशीर्वाद लिया और उनका धन्यवाद किया। राज्यमंत्री रजनी तिवारी कन्नौज जनपद की प्रभारी मंत्री भी हैं। वे अक्सर जनपद के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होती रहती हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। महिला मंत्री की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है। वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं और उनका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है।
यह भी पढ़ें - गोंडा में बड़ा फेरबदल : 5 इंस्पेक्टर और 1 सब इंस्पेक्टर की तैनाती में बदलाव
