गोंडा में बड़ा फेरबदल : 5 इंस्पेक्टर और 1 सब इंस्पेक्टर की तैनाती में बदलाव
Major reshuffle in police department: गोंडा जिले के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। इस फेरबदल में 5 इंस्पेक्टर और 1 सब इंस्पेक्टर की तैनाती में बदलाव किया गया है।
करनैलगंज कोतवाल श्रीधर पाठक हटाए गए
करनैलगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक को उनके पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह पर परसपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह को करनैलगंज थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। श्रीधर पाठक को करनैलगंज से हटाकर क्राइम ब्रांच में तैनाती दी गई है। वहीं, मोतीगंज थाने की प्रभारी निरीक्षक रहीं अनीता यादव को एक बार फिर से महिला थाने की कमान सौंपी गई है। वह पहले भी महिला थाने की प्रभारी निरीक्षक रह चुकी हैं। इसके अलावा, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन के प्रभारी रहे हेमंत कुमार को परसपुर थाने का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। वह अपनी नई भूमिका में कितना सफल होते हैं, यह देखने वाली बात होगी।

अरविंद कुमार मोतीगंज थाने के इंचार्ज बने
कोतवाली नगर में अतिरिक्त अपराध निरीक्षक रहे अरविंद कुमार को मोतीगंज थाने का इंचार्ज बनाया गया है। वह अपनी नई भूमिका में कितना सफल होते हैं, यह देखने वाली बात होगी। महिला थाने की थानाध्यक्ष रहीं उप निरीक्षक प्रतिभा सिंह को महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन का प्रभारी बनाया गया है। वह अपनी नई भूमिका में कितना सफल होती हैं, यह देखने वाली बात होगी।
क्या है वजह?
करनैलगंज कोतवाल श्रीधर पाठक को हटाने की वजह इलाके में धड़ल्ले से हो रहे मिट्टी खनन के कारोबार पर अंकुश न लगा पाना बताया जा रहा है। वह करीब दो वर्ष तक करनैलगंज में तैनात रहे, लेकिन इसके बावजूद भी मिट्टी खनन का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा था। अब देखना होगा कि नए प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस व्यवस्था कैसी रहती है।
यह भी पढ़ें:-प्रयागराज हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: भावनाओं को जरूरत से अधिक बहने की अनुमति नहीं
