लखीमपुर खीरी : अहमदनगर गांव में बच्चों के विवाद में गई मासूम की जान

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पुलिस के अनुसार बच्ची की चारपाई से गिरकर हुई मौत

गोला गोकर्णनाथ/बिलहरी, अमृत विचार। हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव अहमदनगर में दो वर्षीय बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने बच्ची के शव का आनन फानन में अंतिम संस्कार कर दिया गया। सूचना पर पुलिस गांव गई, पर शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया।

अहमद नगर में आकाश की दो साल की पुत्री राधिका की मौत पर गांव में चर्चा है कि सोमवार सुबह आठ बजे कई बच्चे खेल रहे थे, जिन्होंने खेल खेल में नाली में मिट्टी भर दी। जिसे लेकर दो पड़ोसियों में विवाद हो गया। बताते हैं कि विवाद बढ़ा तो आकाश तैस में आ गया और उसने अपनी ही बच्ची राधिका की पिटाई कर दी और जमीन पर पटक कर मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीण बताते हैं कि शव को बिना कफ़न के ही आनन फानन में दफन कर दिया गया। इधर पुलिस अपनी ही कहानी बता रही है।

थानाध्यक्ष प्रवीर गौतम ने पहले घटना की जानकारी से ही इनकार कर दिया। फिर बताया कि बच्ची की मौत चारपाई से गिरने से लगी चोट से हो गई। परिवारवालों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया, इसलिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जबकि गांव के लोगों का कहना है कि अगर चारपाई से बच्ची को चोट लगी तो उसे अस्पताल क्यों नहीं ले जाया गया। पोस्टमार्टम में सब साफ हो जाता। पोस्टमार्टम भी नहीं कराया। यह सवाल गांव में चर्चा का विषय बने हैं। हालांकि आकाश की पत्नी गुड्डी देवी ने भी पुलिस को दी तहरीर में राधिका की मौत चारपाई से होकर गिरने को लिखा है। वह किसी पर कोई आरोप नहीं लगा रही है और न ही कोई कार्रवाई चाहती है।

काफी गुस्सैल स्वभाव का है आकाश
गांव अहमदनगर के लोग बताते हैं कि आकाश काफी गुस्सैल स्वभाव का है। इससे पहले भी वह छोटी छोटी बातों पर अपनी पत्नी की पिटाई करता रहा है। पड़ोसियों के समझाने पर वह उनसे भी झगड़े पर आमादा होता रहा है।

सीओ गवेंद्रपाल गौतम ने बताया कि अहमदनगर गांव में कोई भी कुछ बताने को तैयार नहीं है। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हो जाएगा। जब उन्हें बताया गया कि थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ही नहीं है, तब वह चुप्पी साध गए।

शीतलापुर में सर्पदंश से तीन साल के बच्चे की मौत
बेलरायां: थाना सिंगाही क्षेत्र के गांव शीतलापुर में घर के आंगन में खेल रहे तीन साल के बच्चे को विषैले सर्प ने डस लिया। परिजन उसे निघासन सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में चीख पुकार मच गई। गांव शीतलापुर निवासी नीतीश यादव का तीन साल का पुत्र उत्कर्ष सोमवार की शाम करीब पांच बजे अपने घर के आंगन में छोटी साइकिल चला रहा था। इसी बीच किसी जहरीले सर्प ने उसे काट लिया। घटना से परिवार वालों में हड़कंप मच गया। परिजन आनन-फानन में उत्कर्ष को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर घर आते ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है। गांव में भी मातमी सन्नाटा पसरा है।

संबंधित समाचार