Raja Raghuvanshi murder case : पीएम रिपोर्ट में खुलासा, राजा के सिर पर धारदार हथियार से किया गया था दो बार वार
The secret of the murder of King Raghuvanshi: मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले में इंदौर के पर्यटक राजा रघुवंशी की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। राजा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बड़ा खुलासा हुआ है, जिसमें बताया गया है कि राजा के सिर पर धारदार हथियार से दो बार वार किया गया था। ये वार सिर के पीछे और सामने किए गए थे।
क्या है मामला?
राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम हनीमून मनाने के लिए मेघालय गए थे। 23 मई को दोनों पूर्वी खासी हिल्स के सोहरा में लापता हो गए थे। दो जून को राजा का शव वेइसाडोंग फॉल्स के पास एक घाटी में मिला, जबकि उनकी पत्नी की तलाश जारी थी। पुलिस ने शव के पास एक खून से सना चाकू भी बरामद किया था।
पत्नी ने किया आत्मसमर्पण
सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने इस मामले में चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है, जिनमें सोनम का प्रेमी राज कुशवाहा भी शामिल है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का खुलासा
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि राजा के सिर पर दो गहरे घाव थे - एक पीछे और एक सामने। पुलिस ने बताया कि राजा का शव खाई से बाहर निकालने के बाद जांच के दौरान उसके सिर पर दो कट के निशान देखे गए थे।
सीओएमएसओ की मांग
मेघालय सामाजिक संगठन परिसंघ (सीओएमएसओ) ने सोनम के परिवार से माफी मांगने को कहा है। सीओएमएसओ का आरोप है कि सोनम के परिवार ने मेघालय के लोगों को बदनाम करने और राज्य की छवि धूमिल करने की कोशिश की है। सीओएमएसओ ने इनर लाइन परमिट (आईएलपी) प्रणाली लागू करने की मांग भी की है, जिससे राज्य में प्रवेश करने वाले लोगों पर नजर रखी जा सके और पर्यटकों के प्रवाह को नियंत्रित किया जा सके।
राजा के परिवार की मांग
राजा के परिवार ने सोनम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। राजा के भाई विपिन ने कहा कि वे इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हैं और सोनम से पूछताछ करना चाहते हैं।
पुलिस की जांच
पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि वे इस मामले में दोषियों को बख्शेंगे नहीं और उन्हें कड़ी सजा दिलाएंगे।
यह भी पढ़ें:- राजा रघुवंशी हत्याकांड: गाजीपुर पहुंचा सोनम का भाई, हाथ जोड़कर बोला- अगर आप में इंसानियत है, तो कुछ देर रुक जाइए
