Los Angeles violence : प्रदर्शनकारियों पर रबर की गोलियों का इस्तेमाल, हिंसा की आग में जल रहा लॉस एंजिलिस

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लॉस एंजिल्स। अमेरिका में कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स शहर में पुलिस ने शोरगुल वाले ग्रेनेडों के बाद सबसे सक्रिय प्रदर्शनकारियों पर रबर की गोलियां चलायीं है। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती ने बताया कि इससे पहले सुरक्षा बलों ने फ्लैश-बैंग ग्रेनेड का इस्तेमाल किया। बाद में कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने सक्रिय प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए रबर की गोलियों का इस्तेमाल किया। 

गौरतलब है कि हिंसा सात जून को तब भड़की जब लॉस एंजिल्स में अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) सेवा की ओर से अवैध प्रवासियों के खिलाफ छापेमारी की गयी, जिसके बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हो गये। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पें हुयीं। इसी बीच प्रांत के लिए संघीय फंड में कटौती की खबरें भी सामने आयीं। 

अगले दिन व्हाइट हाउस ने शहर में दो हजार नेशनल गार्ड सैनिकों की तैनाती का ऐलान किया। लॉस एंजिल्स काउंटी के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने नेशनल गार्ड की तैनाती की मांग नहीं की थी और यह फैसला बिना उनकी सलाह के लिया गया। यह रिपब्लिकन व्हाइट हाउस और प्रांत की डेमोक्रेटिक सरकार के बीच सार्वजनिक विवाद का मुद्दा बन गया।

ये भी पढ़े : सिंगापुर में दो भारतीय महिलाएं गिरफ्तार, चांगी एयरपोर्ट पर पुलिस ने पकड़ा

संबंधित समाचार