बाराबंकी: छेड़छाड़ मामले ने पकड़ा तूल, डीएम से मिले लेखपाल और वकील, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। हैदरगढ़ तहसील के न्यायालय में चकबंदी महिला लेखपाल के साथ छेड़छाड़ की घटना ने तूल पकड़ लिया है। फिलहाल आमने सामने आए दो संगठनों ने मंगलवार को डीएम से मुलाकात की। एक ओर चकबंदी लेखपाल संघ ने आरोपी बार महामंत्री के खिलाफ कार्रवाई से असंतोष जताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की तो जिला बार एसोसिएशन के बैनर तले डीएम से मिलकर न्यायसंगत कार्रवाई की अपेक्षा की गई।

चकबंदी लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष कुंवर आनंद प्रताप सिंह की अगुवाई में मंगलवार को जिले भर के चकबंदी लेखपालों ने जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी से मिलकर उन्हें एक मांग पत्र सौंपा। जिसमें आरोपी तहसील बार महामंत्री पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के साथ उसके खिलाफ कठोरतम कार्यवाही किए जाने की मांग की गई।

कहा गया कि आरोपी के विरूद्ध हुई कार्रवाई से उनका संघ संतुष्ट नही है। इस मौके पर पंकज साहू वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री सत्येन्द्र तिवारी, कोषाध्यक्ष संजय सिंह, अनुज यादव, धर्मेन्द्र सिंह, मयंक मिश्रा, वैशाली सिंह, नेहा सिंह, प्रतिष्ठा मिश्रा सहित जिले भर के चकबंदी लेखपाल के साथ रामनगर और हैदरगढ़ के राजस्व लेखपाल भी मौजूद रहे।

वहीं इस मामले में आरोपी हैदरगढ़ तहसील बार एसोसिएशन के महामंत्री सुनील त्रिवेदी की ओर से जिला बार अध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा, महामंत्री रामराज यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रितेश मिश्र आदि ने आपात बैठक के बाद न्यायिक कार्याें से विरत रहने का निर्णय लिया और नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट में डीएम से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा। अधिवक्ता रितेश मिश्र ने बताया कि डीएम को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया गया। जिस पर जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है।

संबंधित समाचार