कानपुर: घनी आबादी में बहुमंजिली इमारतों में हाहाकार, 20 रुपए बाल्टी पानी
बिजली नहीं होने से पानी की मोटर, इंवर्टर सब बेकार

कानपुर, अमृत विचार। बीते कई दिनों से घनी आबादी चमनगंज, बेकनगंज समेत दर्जनों मोहल्लों में बिजली की आंखमिचौली से लाखों लोग परेशान हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत बहुमंजिली इमारतों में रहने वालों को है, जहां लोग एक बाल्टी पानी को तरस रहे हैं। तमाम लोग किसी न किसी को बुलाकर 20-30 रुपए देकर नीचे एक बाल्टी पानी मंगा रहे हैं ताकि खाना बन सके।
चमनगंज के सईदाबाद, शफियाबाद, मौला दूध का चौराहा, मुद्दी पान का चौराहा, रशीद बनिया का चौराहा, नाला रोड, कंघी मोहाल, कर्नलगंज, बजरिया, मीना मन शिवाला, मुन्ना पुरवा समेत दर्जनों ऐसे क्षेत्र हैं, जहां बिजली की आंखमिचौली जारी है जिससे लाखों लोग परेशान हैं।
कंघी मोहाल जैसे घनी आबादी में लोग एक एक कमरे में 10-10 लोग रहते हैं, वहां बहुत बुरा हाल है। स्थिति ये है कि पानी की मोटर काम नहीं कर रही है, कभी वोल्टेज कम आता है तो कभी तेज, इन्वर्टर भी चार्ज नहीं हो पा रहा है जिससे छोटे छोटे बच्चे इस भीषण गर्मी में रात-रातभर जागने को मजबूर हैं।