ब्रिटेन-कनाडा की ओर से इज़रायली मंत्रियों पर पाबंदी लगाए जाने पर, अमेरिका ने की निंदा 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

वाशिंगटन। अमेरिका ने ब्रिटेन, कनाडा और अन्य देशों की ओर से इजरायल सरकार के दो मौजूदा मंत्रियों पर प्रतिबंध लगाये जाने की निंदा की है और उनसे पाबंदी को वापस लेने का आग्रह किया है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “अमेरिका इजरायल कैबिनेट के दो मौजूदा सदस्यों पर ब्रिटेन, कनाडा, नॉर्वे, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की सरकारों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों की निंदा करता है। ये प्रतिबंध युद्ध विराम हासिल करने, सभी बंधकों को घर वापस लाने और युद्ध को समाप्त करने के लिए अमेरिका के नेतृत्व वाले प्रयासों को आगे बढ़ने से रोकते हैं।” 

उन्होंने कहा, “अमेरिका प्रतिबंधों को वापस लेने का आग्रह करता है और इजरायल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।” इससे पहले मंगलवार को कनाडा, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और नॉर्वे ने इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इटमार बेन ग्वीर और वित्त मंत्री बेजेल स्मोट्रिच पर फिलिस्तीनियों के खिलाफ ‘हिंसा भड़काने’ के लिए प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी। बयान में मंत्रियों पर कट्टरपंथी हिंसा भड़काने और फिलिस्तीनी लोगों के मानवाधिकारों का हनन करने का आरोप लगाया गया था। 

ये भी पढ़े : अमेरिका के Los Angeles में लगा कर्फ्यू, मेयर कैरेन बास ने की घोषणा

 

 

संबंधित समाचार