बिना ड्राइवर दौड़ेगी टेस्ला की रोबोटैक्सी, मस्क ने दिए संकेत, 22 जून से शुरू होगी Service

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

ऑस्टिन। उद्योगपति एलन मस्क ने कहा है कि टेस्ला 22 जून से टेक्सास प्रांत के ऑस्टिन शहर में अपनी ‘रोबोटैक्सी’ सेवा शुरू कर सकती है। मस्क ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि हालांकि, तारीख बदल सकती है क्योंकि टेस्ला ‘सुरक्षा के मुद्दे को लेकर काफी संवेदनशील है।’ निवेशक और वॉल स्ट्रीट विश्लेषक चालक रहित टैक्सी के शुरू होने को लेकर काफी उत्साहित हैं क्योंकि टेस्ला के मालिक मस्क ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि यह सेवा जून में ऑस्टिन में शुरू होगी। 

पिछले महीने, मस्क ने ‘सीएनबीसी’ चैनल को बताया था कि पहले ‘रोबोटैक्सी’ की दूर से ही निगरानी की जाएगी और शहर के कुछ निश्चित क्षेत्रों में इनका संचालन किया जाएगा, जहां इनकी निगरानी करना सबसे सुरक्षित माना जाता है। उन्होंने कहा कि वह शुरू में 10 या इससे अधिक ऐसी टैक्सी ​​चलाने की उम्मीद कर रहे हैं, फिर इस संख्या में वृद्धि करेंगे तथा लॉस एंजिलिस, सैन एंटोनियो, सैन फ्रांसिस्को और अन्य शहरों में भी यह सेवा शुरू करेंगे।

ये भी पढ़े : अब एक और शहर में शुरू हुई Vi 5G सर्विस, low latency और बेहतर Connectivity का मिलेगा फायदा

संबंधित समाचार