सहारनपुरः 26 अफसरों के खिलाफ DM का बड़ा एक्शन, वेतन रोकने का दिया आदेश
सहारनपुर। सहारनपुर के जिलाधिकारी मनीष बंसल ने शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने के मामले में एसडीएम बेहट और तहसीलदार समेत 26 अफसरों का जून माह का वेतन रोकने का आदेश जारी किए हैं। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने आज बताया कि जिन अफसरों के खिलाफ वेतन रोकने की कार्रवाई की गई है।
उन्होंने इंटीग्रेटेड ग्रीवांस रीड्रेसल सिस्टम यानि समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली पर आई शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया। इन अधिकारियों ने इस बारे में कोई ठोस कारण भी नहीं बताया। पूर्ति निरीक्षक बेहट, जिला प्रोबेशन अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, सहायक श्रमायुक्त, अधीशासी अभियंता विद्युत, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, तहसीलदार रामपुर मनिहारान, एसडीएम बेहट, बीएसए कुमारी कोमल, गंगौह के सीएचसी प्रभारी, नानौता सीएचसी प्रभारी, सचिव विकास प्राधिकरण, वीडीओ गंगौह, सढ़ौली कदिम अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग और खान निरीक्षण, बंदोबश्त अधिकारी चकबंदी, डूडा के बीडी, सहायक विकास अधिकारी, पंचायत बलियाखेड़ी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत नकुड़, सरसावा, रामपुर मनिहारान, मुजफ्फराबाद और नानौता का जून माह का वेतन रोक दिया गया है। जिलाधिकारी ने सभी अफसरों को निर्देश दिए हैं कि वे पोर्टल पर आई शिकायतों पर समय से और गुणवत्तापरक निस्तारण करें। लापरवाही पाए जाने पर वे भविष्य में कड़ी कार्रवाई करेंगे।
यह भी पढ़ेः सहारनपुरः चकबंदी प्रक्रिया की सुस्त रफ्तार पर कमिश्नर नाराज, काम को जल्द पूरा करने की दी चेतावनी
