बरेली : सूदखोरों से तंग आकर प्राइवेट कर्मचारी ने दे दी जान! 2 लाख कर्ज के बदले अदा कर चुके थे 4 लाख
बरेली, अमृत विचार। सूदखोरों से तंग आकर एक युवक ने अपनी जान दे दी। मूलधन से दोगुना कर्जा चुकाने के बावजूद उसे धमकियां मिल रही थीं। गाली-गलौज और अभद्रता आम हो चली थी। रोज-रोज की प्रताड़ना से आह्त युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान गंवा दी। घटना से पूरे क्षेत्र में हाहाकार मच गया। पुलिस ने परिजनों से तहरील लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटनाक्रम सुभाषनगर थाना क्षेत्र के मढ़ीनाथ का है। मढ़ीनाथ के 43 वर्षीय दीप सक्सेना प्राइवेट नौकरी करते थे। जानकारी के मुताबिक करीब आठ साल पहले उन्होंने सुभाषनगर के एक व्यक्ति से दो लाख रुपये का कर्ज लिया था। बताते हैं कि इसके बदले उन्होंने रामवाटिका के रहने वाले एक व्यक्ति के पास अपनी कार और स्कूटर गिरवी रखे थे।
परिजनों के मुताबिक दीप लगातार कर्जा चुका रहे थे। उन्होंने दो लाख के एवज में चार लाख रुपये दे दिए थे। इसके बावजूद भी सूदखोर लगातार पैसा मांगते रहे। घरवालों का आरोप है कि वो दीप सक्सेना को फोन पर गालियां देते और पैसा न देने पर जान से मारने की धमकी भी देते थे।
लगातार चल रहे प्रताड़ना के इस सिलसिले ने मंगलवार को दीप सक्सेना को तोड़ दिया। मौत को गले लगाने से पहले दीप ने अपने पिता नरेंद्र कुमार सक्सेना को पूरा घटनाक्रम बताया। विषाक्त खाने के बाद परिजन उन्हें आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां देररात दीप की मौत हो गई।
दीप की मौत से उनके घर में कोहराम मच गया। उनकी पत्नी और बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है। बेटे के गम में पिता भी बिलख रहे हैं। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है। चूंकि ये प्रकरण काफी संवेदनशील है इसलिए पुलिस सूदखोरों का पूरा नेटवर्क खंगालने में जुट गई है। ताकि सूदखोरों के जाल में फंसे और लोगों को इस तरह के दुर्भाग्यपूर्ण हादसों से बचाया जा सके। इस घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है।
ये भी पढ़ें - बरेली : किला चावल मंडी में फिर मिले तीन और बंदरों के शव
