Ahmedabad plane crash: बेटे-बेटी से मिलने की आस अधूरी रह गयी.. विमान हादसे में दंपती की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अहमदाबाद। अहमदाबाद निवासी पिनाकिन शाह और उनकी पत्नी रूपाबेन ब्रिटेन जाने के लिए बहुत उत्साहित थे, क्योंकि उनके 30 वर्षीय बेटे रुशाब ने हाल ही में स्कॉटलैंड के ग्लासगो शहर में एक घर खरीदा था और गृह प्रवेश समारोह का आयोजन किया था। 

उनके लिए, उनकी ब्रिटेन यात्रा एक अन्य कारण से भी विशेष थी, क्योंकि लंबे समय के बाद यह दंपति अपनी बेटी और दो नातिनों से भी मिलने जा रहा था। शाह दंपति की अपनों से मिलने की खुशियां और सारे सपने बृहस्पतिवार के विमान हादसे के साथ ही स्वाहा हो गये। दुर्घटना में विमान में सवार 241 यात्रियों सहित 265 लोगों की मौत हो गई। पिनाकिन शाह (62) अहमदाबाद में एक कंपनी में प्रबंधक थे, जबकि 58 वर्षीय रूपाबेन गृहिणी थीं। 

पिनाकिन शाह के भतीजे उत्सव शाह ने एक न्यूज एजेंसी से कहा, “परिवार के सदस्य बृहस्पतिवार सुबह उनसे (पिनाकिन से) मिलने गए थे। उन्होंने उन्हें (लंदन की उनकी विमान यात्रा के लिए) शुभकामनाएं दीं। चूंकि उनमें से ज्यादातर बुजुर्ग हैं, इसलिए वे उनसे मिले, लेकिन उन्हें हवाईअड्डे पर नहीं छोड़ा।” 

उत्सव ने कहा, “रुशाब ने एक नया घर खरीदा था (ग्लासगो में)। परिवार बहुत उत्साहित था क्योंकि कुवैत में रहने वाली उसकी बहन जानकी और दो बच्चे भी ब्रिटेन में रहने वाले थे। क्योंकि रुशाब और जानकी दो अलग-अलग देशों में रहते हैं, इसलिए पूरे परिवार का एक जगह मिलना मुश्किल से ही हो पाता था।” 

उन्होंने बताया कि विमान हादसे के बाद जानकी बृहस्पतिवार रात को भारत आई और शवों की पहचान के लिए अपने डीएनए नमूने दिए, जबकि रुशाब शुक्रवार को तड़के पहुंचा। उत्सव ने कहा, “रुशाब सदमे में है और सदमे के कारण वह बेसुध है।” 

संबंधित समाचार