कानपुर : चुन्नीगंज बस अड्डा में सीवरभराव, लाखों मच्छर मुसीबत

चुन्नीगंज बस अड्डे पर पड़ी बेंच, वाहनों से घिरा यात्री प्रतीक्षालय, तीन वर्षों से बस अड्डा सीवरभराव से जूझ रहा, अधिकारी मौन
Sewerage overflow at Chunniganj bus stand: चुन्नीगंज बस अड्डा के अंदर और फजलगंज डिपो के रास्ते में भीषण सीवर भराव है, ये सीवरभराव कोई नया नहीं है बल्कि पिछले तीन वर्षों से यहां सीवरभराव की समस्या है लेकिन परिवहन अधिकारियों की लापरवाही से समस्या दूर नहीं हो रही है। नतीजा ये है कि सीवरभराव के कारण बस अड्डे पर लाखों मच्छर पैदा हो गए हैं जो यात्रियों के लिए खतरा हैं।
वर्तमान में देश कोरोन की चपेट में एक बार फिर आ रहा है, नगर निगम शहर की साफ सफाई में जुटा है लेकिन परिवहन विभाग की लापरवाही शहर के लिए मुसीबत बन सकती है। चुन्नीगंज बस अड्डा के अंदर सीवरभराव के कारण लाखों मच्छर पैदा हो गये हैं जो रात में यात्रियों को बैठने नहीं देते। इसी रास्ते से फजलगंज डिपो के अंदर बसें जाती हैं। यहां इतना गंदगी भरी रहती है कि कोई भी यात्री इस गेट से नहीं बस अड्डा के अंदर नहीं जाता बल्कि दूसरे गेट से यात्री अंदर जाते हैं। बारिश करीब है, ऐसे में चुन्नीगंज बस अड्डे की क्या हालत होगी, ये देखने लायक होगी क्योंकि घुटनों तक सीवरभराव होगा और कोई यात्री बस अड्डा के अंदर नहीं आ पाएंगे और योगी सरकार को करोड़ों का राजस्व नुकसान होगा। स्थिति ये है कि चुन्नीगंज बस अड्डा के अंदर प्रसाधन पुरुष एवं महिलाओं के लिए जो व्यवस्था की गई है, हैण्डपंप लगा है, यहीं पर मंदिर भी है लेकिन ये पूरा क्षेत्र सीवरभराव में रहता है। कोई महिला यात्री यहां प्रसाधन नहीं जाती है।
यात्री प्रतीक्षालय बना वाहन स्टैण्ड
चुन्नीगंज बस अड्डा के अंदर यात्री प्रतीक्षालय के अंदर बेंच वाहनों से घिरी रहती हैं जिससे कोई भी यात्री यहां बैठने की हिम्मत नहीं जुटा पाता है। अफसोसनाक पहलू ये है कि परिवहन अधिकारी यात्री प्रतीक्षालय होते हुए कार्यालय के अंदर जाते हैं लेकिन उसके बाद भी यात्री प्रतीक्षालय से वाहनों को नहीं हटवाते है।
सीवर समस्या जल्द हल होगी
चुन्नीगंज बस अड्डा के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक देशराज का कहना है कि बस अड्डा पर सीवरभराव की समस्या हल कराने की कोशिश कर रहे हैं, 4 लाख 87 हजार रुपए पास हुआ है, ठेकेदार से वार्ता चल रही है, जल्द ही इस समस्या का निदान कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-Kanpur News : स्टार्टअप के लिए आईआईटी में 25 करोड़ का निवेश