Kanpur News : स्टार्टअप के लिए आईआईटी में 25 करोड़ का निवेश
.jpg)
फॅक्सहोग वेंचर ने युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए दी धनराशि
Kanpur News : अमेरिका स्थित वेंचर कैपिटल कंपनी फॉक्सहोग वेंचर कॉर्प ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर को 25 करोड़ रुपये दिए जाने की घोषणा की है। इस रकम से संस्थान के स्टार्टअप इंक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर के माध्यम से इनोवेटिव स्टार्टअप्स को बढ़ावा मिलेगा। यह रकम वेंचर की ओर से कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के तहत दी गई है।
इस सीएसआर निवेश के अलावा फॉक्सहोग वेंचर कॉर्प सीईओ तरुण पोद्दार की ओर से संचालित एक विशेष सीईओ फंड की स्थापना भी की गई है, जो सामाजिक प्रभाव से जुड़े नए स्टार्टअप्स को रिसर्च और डेवलपमेंट को अनुदान प्रदान करेगा। संस्थान की ओर से बताया गया कि तरुण पोद्दार ने हाल ही में आईआईटी कानपुर का दौरा किया। जहां उन्होंने छात्र उद्यमियों और शुरुआती चरण के स्टार्टअप्स के साथ बातचीत की। इसिके अलावा भारत के नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए रणनीतिक सहयोग का आश्वासन दिया।
इस दौरान सीआईआईसी के प्रभारी प्रो. दीपू फिलिप ने सीआईआईसी की दृष्टि और उपलब्धियों की प्रस्तुति दी। सीआईआईसी के सीओओ और सीएफओ पीयूष मिश्रा भी इस दौरान उपस्थित रहे। दौरे के दौरान, सीआईआईसी से जुड़े कुछ चुने हुए स्टार्टअप्स ने रक्षा, एयरोस्पेस, एग्रीटेक और सतत विकास के क्षेत्र में अपने उत्पादों और तकनीकों का प्रदर्शन किया। तरुण पोद्दार ने इन स्टार्टअप्स के संस्थापकों के साथ उनके इनोवेशन, बिजनेस मॉडल और विकास रणनीतियों पर चर्चा की। उन्होंने छात्रों के साथ भी बातचीत की। जिसमें उन्होंने स्टैनफोर्ड से लेकर फॉक्सहॉग के सीईओ बनने तक की अपनी यात्रा और उससे मिली नेतृत्व की सीखों को साझा किया।
इस दौरान तरुण पोद्दार ने कहा कि उद्देश्यपूर्ण नवाचार में जीवन और राष्ट्रों को बदलने की शक्ति है। भारत के युवा-नेतृत्व वाले स्टार्टअप इकोसिस्टम में हमें अत्यधिक संभावनाएं नजर आती हैं, खासकर रक्षा, एयरोस्पेस, कृषि-प्रौद्योगिकी और स्थिरता जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में। आईआईटी कानपुर में हमारा सीएसआर प्रयास इसी प्रतिभा को पोषित करने और सामाजिक प्रभाव उत्पन्न करने की दिशा में एक कदम है। सीईओ फंड के जरिए हम मिशन-उन्मुख स्टार्टअप्स को आरएंडडी अनुदान भी देंगे।
इन क्षेत्र में होगा उपयोग
सीएसआर फंड का उपयोग मुख्य रूप से रक्षा, एयरोस्पेस, एग्रीटेक और सतत विकास से जुड़े स्टार्टअप्स के लिए किया जाएगा। इसके अलावा फॉक्सहॉग वेंचर्स आगे चलकर इक्विटी, ऋण और परिवर्तनीय नोट्स के माध्यम से भी पूंजी निवेश के अवसर तलाशेगा, जो उनकी व्यापक व्यावसायिक रणनीति का हिस्सा है।
यह भी पढ़ें:- कानपुर : जुर्माना नहीं भर पाने के कारण सजा काट रहे कई बन्दी जेल से रिहा