कानपुर : जुर्माना नहीं भर पाने के कारण सजा काट रहे कई बन्दी जेल से रिहा 

कानपुर : जुर्माना नहीं भर पाने के कारण सजा काट रहे कई बन्दी जेल से रिहा 

प्रकृति सहयोग फोरम के सहयोग से 6 बंदियों की रिहाई, सजा पूरी होने के बाद भी बेबस अर्थदंड नहीं भर पा रहे 

Prisoners released from jail:  जिला कारागार कानपुर नगर में अपनी मूल सजा पूरी करने के बाद जुर्माना नहीं अदा करने की सूरत में सजा काट रहे 06 सिद्धदोष बंदियों को स्वयंसेवी संस्था 'प्रकृति सहयोग फोरम', कानपुर नगर के सहयोग जुर्माना जमा कराकर कारागार से रिहा कराया गया।

कानपुर के जिला कारागार अधीक्षक डॉ. बीडी पांडेय द्वारा स्वयंसेवी संस्था 'प्रकृति सहयोग फोरम' के पदाधिकारियों को बताया गया कि कुल 6 बंदी ऐसे हैं जिनकी सजा पूरी हो चुकी है लेकिन उनके ऊपर अदालत के जरिए जो अर्थदंड लगाया था, वह नहीं दे पा रहे हैं जिससे सजा काट रहे हैं जिसपर स्वयंसेवी संस्था ने सभी बंदियों का अर्थदंड कोषागार में जमा करके बंदियों को रिहा कराया। फोरम की ओर से सैयद नजम-एडवोकेट, नवाज मोहम्मद सलीम-एडवोकेट, सैयद खालिद, सैयद आसिफ अली, मोहम्मद तारिक शकील व फैज खालिद तथा जेलर अनिल कुमार पाण्डेय, डिप्टी जेलर-अरूण कुमार सिंह, कमल चन्द्र, व प्रदीप कुमार सिंह उपस्थित रहे। 

इन बंदियों को रिहा कराया गया 
  •  सौरभ मिश्रा निवासी मैनपुरी को 2 वर्ष का कारावास एवं अर्थदण्ड रू०-4000/-
  • पिंकू तिवारी निवासी जूही, कानपुर नगर को 3 माह का कारावास एवं अर्थदण्ड रू०-1500/-
  • सत्यम शर्मा निवासी उन्नाव को 2 वर्ष का कारावास एवं अर्थदण्ड  रू०-11500/-
  • आशीष मिश्रा उर्फ बाबू पुत्र निवासी आवास विकास हंसपुरम, 4 वर्ष कैद, 8000 रुपए जुर्माना। 
  • मिथुन बंजारा निवासी औरैया को 02 वर्ष का कारावास एवं अर्थदण्ड रू०-1500/-
  • रोहित गुप्ता निवासी कल्याणपुर कानपुर को 01 वर्ष 05 माह कैद, अर्थदण्ड रू०-2000/-

यह भी पढ़ें:- बलरामपुर में वृद्ध ने नदी में कूदकर दी जान, पुलिस पर लापरवाही का आरोप