बाराबंकी: लखनऊ में किसान बाजार की उठाई मांग, ग्रोफार्म निदेशक राहुल वर्मा ने जल शक्ति मंत्री से की मुलाकात

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। ग्रोफार्म के निदेशक राहुल वर्मा ने शनिवार सुबह जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह को ग्रोफार्म द्वारा निर्मित शुद्ध मल्टी-मिल्लेट्स आटा, मसूर दाल एवं काला नमक चावल भेंट किए। 

मुलाकात के दौरान राहुल वर्मा ने ग्रोफार्म द्वारा किसानों के लिए किए जा रहे प्रसंस्करण कार्यों और नवाचारों की जानकारी दी, जिसे मंत्री ने सराहते हुए प्रशंसा की। राहुल वर्मा ने मंत्री से आग्रह किया कि जो किसान अपने उत्पादों का प्रसंस्करण स्वयं करते हैं, उनके लिए लखनऊ में एक स्थायी बाजार की व्यवस्था की जाए, जिससे वे सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंच सकें। 

उन्होंने कहा कि किसानों को जब तक विपणन और प्रसंस्करण की सुविधा नहीं मिलेगी, तब तक वे अपने उत्पाद का समुचित लाभ नहीं उठा पाएंगे। मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने इस निवेदन को गंभीरता से लेते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया और किसानों की आय बढ़ाने के लिए ऐसे प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया।

संबंधित समाचार