बहन की हत्या करके अंतिम संस्कार करने पहुंचा भाई, पुलिस ने चिता से उठाई लाश! 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मुजफ्फरनगर, अमृत विचार : उत्तर प्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। एक युवक ने अपनी 19 साल की बहन की हत्या कर दी। घरवाले, बेटी के कातिल बेटे को बचाने में जुट गए। भोर में बेटी का शव लेकर श्मशान घाट पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चिता से शव उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवती की हत्या के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

ये घटनाक्रम बुढ़ाना थाना क्षेत्र के उकावली गांव का है। उकावली के रहने वाले अर्जुन का अपनी बहन लाली के साथ शनिवार की रात विवाद हो गया। आरोप है कि अर्जुन ने रात के तीन बजे बहन पर फावड़े से हमला कर दिया।  सीधे लाली के सिर में फावड़ा मारा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

बेटी की हत्या से घरवाले सिहर गए। बेटी की खून में बेटा जेल न चला जाए। इससे बचने के लिए उन्होंने अपने कुछ करीबियों को बुलाकर भोर में अंतिम संस्कार करने की योजना बनाई। 

अर्जुन के घरवाले तड़के बेटी लाली का शव लेकर श्मशान घाट पहुंच गए। अंतिम संस्कार से पहले किसी ने इस हत्याकांड की खबर पुलिस तक पहुंचा दी। पुलिस सीधे श्मशान घाट पहुंची। यहां चिता से लाली का शव उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने पूछताछ के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

सिपाही की ओर से लाली की हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें तीन आरोपियों के अलावा अन्य ग्रामीणों के नाम भी बताए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने जिन लोगों पर केस दर्ज किया है-उनमें अर्जुन, उसके पिता कृष्णा पाल और परिवार के ही एक अन्य सदस्य सौरभ का नाम शामिल है। यही लोग लाली अंतिम संस्कार करने पहुंचे थे। 

एक भाई द्वारा अपनी बहन को मौत के घाट उतारने की इस घटना से पूरा गांव थर्रा गया। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद आसपास के गांवों में भी ये घटना चर्चा का विषय बनी है। उधर, पुलिस हत्याकांड की जांच में जुटी है। 

बहन के हत्यारोपी भाई का कहना है कि बहन के साथ कहासुनी पर उसे गुस्सा आ गया था और आवेष में आकर उसने उसकी हत्या कर दी।

यह भी पढ़ेः अहमदाबाद विमान दुर्घटना: पूर्व सीएम रूपाणी के पार्थिव शरीर की हुई पहचान, हादसे की जांच में आई तेजी

संबंधित समाचार