लखनऊ : लूट का माल खरीदने वाला सर्राफ और तीन लुटेरे गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

150 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के बाद दबोचे गये आरोपी

लखनऊ, अमृत विचार : गोसाईंगंज पुलिस ने निजामपुर गांव में परचून की दुकान पर महिला दुकानदार से चेन लूट करने वाले तीन आरोपियों और सर्राफा कारोबारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है। वारदात में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है।

इंस्पेक्टर गोसाईंगंज ब्रजेश कुमार त्रिपाठी के मुताबिक निजामपुर गांव के अजय साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अजय ने बताया कि बुधवार शाम को मां सियारानी चौराहे पर स्थित परचून की दुकान पर बैठी थी। इसी बीच बाइक सवार तीन युवक पहुंचे। 10 रुपये देते हुए पान मसाला देने को कहा। वह पान मसाला देने जा ही रही थी। इसी बीच युवक गले से सोने की चेन लूटकर भाग निकले।

इंस्पेक्टर के मुताबिक पुलिस टीम ने 150 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गये। इसके बाद बाइक सवार आरोपियों की पहचान हुई। पुलिस ने शनिवार को अनूपगंज रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये आरोपियों में सीतापुर के अहोवा का रहने वाला वर्तमान में गोसाईंगंज छोटी मातन कस्बा का दीपक श्रीवास्तव, डाल खेड़ा का प्रांशु, बलिया खेड़ा का हर्षित यादव और चेन को खरीदने वाला सराफा कारोबारी शुभम गुप्ता को गिरफ्तार किया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि प्रांशु इससे पहले भी अमेठी कस्बे में मोबाइल चोरी के मामले में जेल जा चुका है।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ : जमीन के नाम पर डॉक्टर से ठगी करने वाले दो गिरफ्तार

 

संबंधित समाचार