13 हजार छात्रों के आवेदन से BBAU उत्साहित, बोले कुलपति- सामाजिक समावेशन और राष्ट्र निर्माण की दिशा में विश्वविद्यालय प्रतिबद्ध

बीबीएयू ने सत्र 2025–26 के लिए प्रवेश किया आंरभ

13 हजार छात्रों के आवेदन से BBAU उत्साहित, बोले कुलपति- सामाजिक समावेशन और राष्ट्र निर्माण की दिशा में विश्वविद्यालय प्रतिबद्ध

लखनऊ, अमृत विचार: बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025–26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया आरंभ है। देश के विभिन्न हिस्सों से छात्र विभिन्न पाठ्यक्रमों में आवेदन कर रहे हैं। अब तक लगभग 13 हजार विद्यार्थी प्रवेश हेतु आवेदन कर चुके हैं। आवेदन की अंतिम तिथि निकट आने के साथ आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इससे विश्वविद्यालय में उत्साह का वातावरण हैं। कुलपति डॉ. आरके मित्तल कहते हैं कि अभ्यर्थियों की बढ़ती रुचि यह दर्शाती है कि बीबीएयू गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुसंधान के अवसरों और समावेशी शैक्षणिक वातावरण के कारण छात्रों की पहली पसंद बनता जा रहा है।

विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक सभी पात्र उम्मीदवार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://bbaucuet.samarth.edu.in/pg/ पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण की प्रक्रिया 24 मई से प्रारंभ हो चुकी है व आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 जून निर्धारित की गई है। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण शुल्क 500 रुपए निर्धारित किया गया है। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को 300 रुपए का पंजीकरण शुल्क देना होगा। ऐसे उम्मीदवार जो निर्धारित अंतिम तिथि तक पंजीकरण नहीं करा पाते हैं, उन्हें विलंब शुल्क 1000 रुपए के साथ 24 जून तक पंजीकरण करने का अवसर प्रदान किया गया है।

18 स्कूल और 50 से अधिक विभाग

विश्वविद्यालय में 18 प्रमुख स्कूल्स फैकल्टीज कार्यरत हैं, जिनके अंतर्गत लगभग 50 से अधिक विभागों में अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट, डॉक्टोरल और डिप्लोमा स्तर के पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। प्रमुख स्कूलों में अम्बेडकर स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज, स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज, स्कूल ऑफ बायोसाइंसेज एंड बायोटेक्नोलॉजी, स्कूल ऑफ फिजिकल एंड डिसीजन साइंसेज, स्कूल ऑफ इनवायरमेंटल साइंसेज, स्कूल ऑफ़ इनफार्मेशन साइंस एंड टेक्नोलॉजी, स्कूल ऑफ़ एग्रीकल्चर साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स, स्कूल ऑफ एजुकेशन, स्कूल ऑफ़ होम साइंस, स्कूल ऑफ लैंग्वेज एंड लिटरेचर, स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज, स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज, स्कूल ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन, स्कूल ऑफ योगा एंड नेचुरोपैथी, स्कूल ऑफ होम साइंस, स्कूल ऑफ़ परफार्मिंग आर्ट्स तथा स्कूल ऑफ वोकेशनल एंड फ्यूचरिस्टिक स्टडीज शामिल हैं।

यह भी पढ़ेः इकाना स्टेडियम में जल्द होंगे यूपी टी-20 के मुकाबले, लीग के लिए 18 जून को शहर में होगा ऑक्शन