बदायूं: छह दिन पहले मौत...मोर्चरी में सड़ता रहा बुजुर्ग का शव, परिजनों को सूचना देना भूले जिम्मेदार

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बदायूं, अमृत विचार। इलाज के दौरान एक बुजुर्ग की जिला अस्पताल में 11 जून को मौत हो गई थी। उसका शव सोमवार तक मोर्चरी में रखा रहा। सदर कोतवाली पुलिस ने जिला अस्पताल से मेमो तो रिसीव किया, लेकिन परिजनों को सूचना नहीं दी और न ही पोस्टमार्टम कराया। अस्पताल प्रशासन के दूसरे मेमो के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

एक बीमार बुजुर्ग को नौ मई को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। बुजुर्ग ने अपना नाम शहर के मीरा सराय निवासी हनीफ बताया था। अस्पताल प्रशासन ने रजिस्टर में उसके नाम की एंट्री की थी। इलाज के दौरान बुजुर्ग ने 11 जून को दम तोड़ दिया था। अस्पताल प्रशासन ने सदर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मेमो भेजने के साथ शव को मोर्चरी में रखवाया।

जिसके बाद सदर कोतवाली पुलिस पोस्टमार्टम कराना या मृतक के परिजनों को सूचना देना भूल गई। इसके चलते शव मोर्चरी के बॉक्स में सड़ता रहा। शव में कीड़े पड़ गए थे और दुर्गंध आने लगी थी। अस्पताल की ओर से दूसरा मेमो भेजा गया तो पुलिस ने परिजनों को बुलाया।

संबंधित समाचार