गोंडा : मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने काटा हंगामा, तीन गिरफ्तार
गोंडा, अमृत विचार: पिटाई से घायल युवक के इलाज के दौरान मौत हो गई। शव गांव पहुंचने पर परिजनों में हंगामा काटा। आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग किया। हिंदूवादी नेताओं ने पहुंच पुलिस को सख्त कार्रवाई करने को कहा। पुलिस अधिकारियों के आश्वासन पर परिजन शांत हुए, वही पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला खोड़ारे थाना क्षेत्र का है।
बीते 9 जून को गिन्नी नगर बाजार में गोविंद शर्मा नाम का युवक सामान लेने गया था, इसी दौरान कुछ कहा सुनी को लेकर दूसरे समुदाय के के तीन युवकों ने बेरहमी से पिटाई कर दिया था। गंभीर अवस्था में परिजन वभनजोत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गोंडा जिला अस्पताल रेफर कर दिया l हालत में सुधार न होने पर लखनऊ रेफर किया गया।
एक हफ्ते बाद इलाज के दौरान 15 जून की रात में गोविंद की मौत हो गई । पोस्टमार्टम के बाद जब मंगलवार शव सुबह पैतृक निवास स्थान पिपरादाई गौरा चौकी पहुंचा तो परिजनों ने दाह संस्कार करने से मना कर दिया। परिजनों का कहना था कि पहले अपराधियों पर सख्त कार्रवाई हो फिर उसके बाद दाह संस्कार करेंगे। हिंदू वादी संगठनों के राकेश, गुड्डू बर्मा समेत अन्य लोग ने मौके पर पहुंच कर सख्त कार्रवाई के लिए शासन प्रशासन पर दबाव बनाने लगे। क्षेत्राधिकारीउ दित नारायण पालीवाल नायब तहसीलदार मनकापुर के काफी मान मनव्वल व फोर्स कार्रवाई के आश्वासन पर परिजन शांत हुए। परिजन व हिंदूवादी संगठन की मांग थी कि और मृतक के परिजन को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।
पुलिस रिपोर्ट में एक नाम और आरोपी का नाम बढ़ाया जाए। आरोपियों पर धारा बढ़ाते हुए सख्त कार्रवाई की जाए। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक खोड़ारे प्रबोध कुमार ने बताया कि परिजनों के मांग के अनुसार गैर इरादतन हत्या के तीन आरोपियों निहाल अहमद, नावेद अहमद, तथा तन्नु उर्फ सैयद तनवीर निवासी बकवा दरगाह को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच की जा रही है।
