यूपी: प्रेमिका के शव के साथ सात फेरे, मांग में सिंदूर भरकर विवाह करने वाले प्रेमी का सामने आया सच
मृतका के पिता बोले- चार साल से बेटी का शोषण कर रहा था युवक, मजबूरी में तय किया था रिश्ता
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के जिला महाराजगंज में मंगेतर (प्रेमिका) की मौत के बाद प्रेमी ने उसकी मांग में सिंदूर भरकर अपनी पत्नी बना लिया। जमीन पर प्रेमिका की अर्थी रखी थी और प्रेमी सात फेरे लेकर विवाह की रस्म पूरी कर रहा था। इस तस्वीर ने हर किसी को झकझोर डाला। लेकिन प्रेमिका की अंत्येष्टि के फौरन बाद इस केस में नया मोड़ आ गया। युवती के पिता ने युवक पर बेटी के शोषण का गंभीर आरोप लगाते हुए उसे ही मौत का जिम्मेदार ठहराया है।
घटनाक्रम महाराजगंज के निचलौल का है। मृतक युवती के पिता का आरोप है कि हर्रेडीह वार्ड का युवक पिछले चार साल से उनकी बेटी का शोषण कर रहा था। जब उन्हें इसकी खबर लगी तो बेटी को समझाया, लेकिन वो उसी युवक से शादी की जिद पकड़ रखी थी।
बेटी की जिद के आगे उन्होंने युवक के साथ रिश्ता तय कर दिया। आगामी 29 नवंबर को दोनों की शादी की तारीख तय हो गई। इस बीच युवक ने बेटी से 2.50 लाख रुपये मांगे। हमनें जमीन बेचकर रुपये दे दिए। इसके बाद उसने 5 लाख रुपये की फिर डिमांड कर दी। वह रुपयों के लिए लगातार दबाव बनाने लगा। बेटी ने इसका विरोध किया तो उसने रिश्ता तोड़ने और जान से मारने की धमकी दी। उसके उत्पीड़न से तंग आकर उनकी बेटी ने जान दे दी।
आरोप है कि युवक ने 14 जून को युवती के साथ विवाद किया था। उसकी हरकतों से वह टूट गई और उसी रोज शाम को अपने कमरे में चली गई। काफी देर तक जब कोई आहट नहीं हुई तो घरवालों ने ऊपरी मंजिल पर उसके कमरे में जाकर देखा तो उनकी बेटी की लाश पड़ी थी।
इंसाफ की गुहार लगाते पिता
मृतका के पिता ने पुलिस से बेटी को इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि युवक के शोषण और उत्पीड़न से तंग आकर उनकी बेटी की मौत हुई है। निचलौल थाने के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश वर्मा के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। विसरा सुरक्षित किया गया है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
उधर, रविवार को युवती की मौत से इलाके में सन्नाटा रहा। पूरे इलाके में ये केस चर्चा में बना है। मृतक युवती के नाते-रिश्तेदार युवती की मौत के लिए उसके मंगेतर को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। ये कहते हुए कि उसने शव के साथ विवाह का ड्रामा किया है।
