लखीमपुर खीरी : महिला के झाले लूटकर भाग रहे दो बदमाश गिरफ्तार, एक फरार

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

भागे बदमाश की तलाश में जुटी पुलिस घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद

मितौली, अमृत विचार। थाना मितौली क्षेत्र में भीखमपुर-कस्ता मार्ग पर मंगलवार की शाम दंपती से लूटपाट कर भाग रहे तीन बदमाशों को पुलिस ने गन्ने के खेत में घेर लिया। सर्च अभियान चलाकर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरा बदमाश मौका पाकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटे गए लूटे गए झाले और चार हजार रुपये की नगदी बरामद की है। रिपोर्ट दर्ज कर दोनों आरोपियों का चालान भेजा है।

मितौली थाना क्षेत्र के गांव पिपरिया निवासी शोभित अपनी ससुराल हर्रेया गया था। मंगलवार की शाम वह पत्नी शालिनी को लेकर वापस अपने गांव आ रहा था। भीखमपुर-कस्ता मार्ग पर सरेली मोड़ के निकट पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर दंपती की बाइक रोक ली और महिला के कानों के झाले और उसकी पर्स लूटकर भाग निकले। दंपती के शोर मचाने पर बदमाशों को डहर गांव के पास राहगीर व ग्रामीणों ने घेर लिया। रास्ता न पाकर बदमाश डहर गांव अंदर से होकर बाइक समेत गन्ने के खेत में घुस गए। खेत के किनारे लगे कंटीले तारों में उलझकर तीनों गिर पड़े। इसी बीच सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक शिवा जी दुबे भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने गन्ने के खेत में सर्च अभियान चलाया और थाना क्षेत्र के गांव नगरा दरी निवासी हरिओम अवस्थी व अंकित पांडेय को गिरफ्तार कर लिया। मौके से बाइक, लूटे गए झाले और पर्स में रखे 4000 रुपये भी बरामद कर लिए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दोनों आरोपियों का चालान भेजा है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रकाश में आए तीसरे लुटेरे की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: खेतों में रोपे जाने लगे धान, फिर बन रहे बारिश के आसार

संबंधित समाचार