लखीमपुर खीरी: खेतों में रोपे जाने लगे धान, फिर बन रहे बारिश के आसार

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। सोमवार को झमाझम बारिश होने से प्री मानसून का आगाज हो गया, जिले भर में बरसात होने से लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की। मगर, मंगलवार को निकली तेज धूप ने एक बार फिर लोगों को परेशान किया। फिलहाल बुधवार से फिर बारिश होने के आसार बन रहे हैं। मौसम वैज्ञानिक यह सिलसिला 29 जून तक जारी रहने की संभावना जता रहे है। इससे किसानों के चेहरे चमक उठे हैं। धान को लेकर कुछ किसानों ने जहां रोपाई करनी शुरू कर दी है तो कुछ किसान खेत को तैयार करने में लग गए हैं।

मानसून की आहट हो चुकी है। सोमवार को जिले भर में हुई बरसात से लोगों को उमस वाली गर्मी से खासी राहत मिली। इसके साथ धान की फसल को लेकर खेतों में किसानों ने तैयारियां शुरू कर दी। इनमें से कुछ किसानों ने धान की रोपाई करानी शुरू कर दी है तो वहीं कुछ किसानों ने इसके लिए खेत तैयार करने की कवायद शुरू कर दी है। किसानों का कहना है कि मौसम वैज्ञानिक आने वाले दिनों में बारिश होने की जिस तरह की संभावना जता रहे हैं, उसको देखते हुए इन 15 दिन का मौसम धान की रोपाई के लिए सबसे उपयुक्त है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मौसम में बदलाव से तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट दर्ज हुई है, जो अगले तीन से चार दिन में तीन से सात डिग्री तक हो सकती है। तेज हवा चलने का क्रम मंगलवार को भी जारी रहेगा। 18 और 19 जून को भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ बारिश का दौर 29 जून तक जारी रहेगा।


जिले में धान फसल का निर्धारित लक्ष्य- एक लाख चार हजार हेक्टेयर

जिले में धान की रोपाई का लक्ष्य- 74 हजार हेक्टेयर

साठा धान की हुई रोपाई- करीब 30 हजार हेक्टेयर


धान एवं गन्ना किसानों को राहत, केला व सब्जियों को नुकसान
धान रोपाई का इंतजार कर रहे किसानों को बारिश ने राहत पहुंचाई है। किसानों ने धान रोपाई से लेकर इसके लिए खेतों को तैयार करना शुरू कर दिया है। किसानों ने सोमवार को अच्छी बारिश होने से धान की रोपाई करने से लेकर इसके लिए खेत तैयार करना शुरू कर दिया है। हालांकि सोमवार को हुई बारिश से जहां धान एवं गन्ना किसानों राहत पहुंची है तो वहीं दस दौरान तेज हवाएं चलने से केला, आम, जामुन व सब्जियों की फसल को नुकसान हुआ है।

 

संबंधित समाचार