मुरादाबाद : पलटी डग्गामार बस बालक की मौत, 12 सवारी घायल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

ग्रामीणों मे डग्गामार वाहनों व परिवहन विभाग के खिलाफ आक्रोश

ठाकुरद्वारा, अमृत विचार। ठाकुरद्वारा-मुरादाबाद हाईवे पर बस को एक-दूसरे से आगे निकालने की होड़ में हुई दुर्घटना में 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई। मृतक की मां भी गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं करीब एक दर्जन सवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस प्रशासन व फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को निकाल कर उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को हेल्प सेंटर रेफर कर दिया।

बुधवार सुबह 8:30 ठाकुरद्वारा से दोनों डग्गामार बसें सवारी बैठा कर मुरादाबाद के लिए चली। रास्ते की सवारी बैठाने को लेकर दोनों बस चालकों में होड़ हो गई। चालकों ने बसों को तेज गति में दौड़ना शुरू कर दिया जैसे ही एक बस आजाद नगर गांव के निकट पहुंची पहिया गड्ढे में जाकर बस एक के बाद एक कई गोते लेकर पलट गई। बस में बैठे यात्री चीख पुकार मचाने लगे। आसपास के लोगों ने बस को सीधा करने का प्रयास किया लेकिन बस टस से मस नहीं हुई।

दुर्घटना में कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भरतावाला निवासी दीपांशु(12) पुत्र जोगेंद्र की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। एक दर्जन यात्री गंभीर घायल हो गए। जिनमें से दो को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। शेष घायलों का उपचार किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस व दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। कोतवाली प्रभारी जसपाल सिंह ग्वाल ने जेसीबी से दुर्घटनाग्रस्त बस को हटवा कर यातायात को सुचारू कराते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। तहसीलदार प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया। तहसीलदार ने बताया कि घटना की जांच रिपोर्ट बनाकर परिवहन विभाग व उच्चाधिकारियों को डग्गामार वाहनों की लापरवाही के संबंध में अवगत कराया जाएगा।

मां के साथ मौसी से मिलकर घर लौट रहा था दीपांशु
कोतवाली क्षेत्र के गांव भरत वाला निवासी जोगेंद्र सिंह की पत्नी मुनेश देवी बेटे दीपांशु को साथ लेकर एक दिन पहले उत्तराखंड की कोतवाली काशीपुर के थाना कुंडा के गांव हरिया वाला के निकट स्थित गांव कुदय्यो वाला में बहन से मिलने गई थी। मां-बेटे मुरादाबाद ठाकुरद्वारा काशीपुर से चलने वाली प्राइवेट बस से गांव लौट रहे थे । गांव से करीब 3 किलोमीटर पहले ही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बेटे की मौत के बाद पिता जोगेंद्र सिंह व परिजनों का बुरा हाल है। चाचा राजेंद्र सिंह ने पुलिस को तहरीर दी। सूचना पर नेता ठाकुर अजय प्रताप सिंह ने परिजनों को सांत्वना दी।

ये हुए घायल
बस में सवार ममता देवी निवासी सरकडा करीम ठाकुरद्वारा, उदल सिंह उस्मानपुर निवासी, चंद्रप्रकाश निवासी हसूपुरा जहांगीरपुर थाना डिलारी, खेम सिंह निवासी ग्राम हसपुरा थाना डिलारी, सोहेब निवासी ग्राम अब्दुल्लापुर लेद थाना ठाकुरद्वारा सहित एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार किया जा रहा है ।

ग्रामीणों में डग्गामार वाहनों के खिलाफ आक्रोश
ग्रामीणों में डग्गामार वाहनों व परिवहन विभाग के खिलाफ़ भारी आक्रोश है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नियम कानून ताक पर रख इन बसों का संचालन हो रहा है जिसकी घोर लापरवाही की वजह से आए दिन लोग हादसे का शिकार होते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि ज्यादा सवारी भरने के चक्कर में डग्गामार बस चालक गाड़ी को एक दूसरे से आगे निकालने की होड़ मे इस कदर अंधे हो चुके थे कि दुर्घटनाग्रस्त बस ने अनियंत्रित होकर रोड पर कई पलटे लिए।

ये भी पढ़ें - मुरादाबाद : बुखार, उल्टी और दस्त के मरीजों की हर रोज बढ़ रही संख्या

संबंधित समाचार