बाराबंकी: योग शिविर में सैकड़ों ने किया योग, स्वस्थ जीवन का लिया प्रण, प्रभारी मंत्री बोले- पीएम मोदी ने दी योग को वैश्विक पहचान

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

बाराबंकी, अमृत विचार।11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बाराबंकी के जीआईसी ऑडिटोरियम में सुबह 6 बजे प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने योग शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने एकसाथ योगाभ्यास किया। जिले भर में विभिन्न स्थानों पर योग शिविर आयोजित हुए, जिनमें हजारों लोगों ने सूर्य नमस्कार, कपालभाति, पद्मासन, पादहस्त जैसे योग आसनों का अभ्यास किया और निरोग रहने का संकल्प लिया।
2025 (9)
 
जीआईसी ऑडिटोरियम में सुबह से जिले के अधिकारी, कर्मचारी और युवा बड़ी संख्या में एकत्र हुए। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी के नेतृत्व में मुख्य विकास अधिकारी, अन्य जिला स्तरीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने शिविर का उद्घाटन किया, जिसके बाद योग प्रशिक्षक ने प्रतिभागियों को योग कराया और इसके लाभ बताए।
 
2025 (11)
 
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, एमएलसी अंगद सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने कहा, "योग हमारी प्राचीन संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। हमारी सरकार ने योग को विशेष महत्व दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से आज योग को वैश्विक स्तर पर पहचान मिली है।"
 

संबंधित समाचार