रिश्ते शर्मसार: कमरे में घुसकर तमंचे के बल पर पुत्रवधू से दुष्कर्म
शिकायत करने पर दी जान से मारने की धमकी
पुवायां, अमृत विचार। ससुर के द्वारा दुराचार किए जाने के बाद कार्रवाई की आस में भटक रही महिला ने तहसील दिवस में शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।
बण्डा क्षेत्र निवासी एक महिला ने तहसील दिवस में शिकायत कर बताया कि उसका का निकाह मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार बण्डा क्षेत्र में एक युवक के साथ हुआ था। निकाह के कुछ दिन बाद ससुर उस पर गन्दी नजर रखने लगा। जिसकी शिकायत उसने अपने पति से की लेकिन पति ने कोई एक्शन नहीं लिया बल्कि अपने पिता को सारी बातें बता दी। जिससे उसके ससुर का अत्याचार और बढ़ गया। वह लगातार उस पर शारीरिक सम्बन्ध बनाने का दबाव बनाने लगा। जिसे महिला ने मना कर दिया तो ससुर ने महिला को गालियां दी तथा मारपीट पर अमादा हो गया। साथ ही अपने साथ शारीरिक सम्बन्ध न बनाने पर सम्पत्ति में हिस्सा न देने और अपने पुत्र से कहकर तलाक दिलवाने की धमकी दी।
महिला ने आरोप लगाया कि 27 मई की रात लगभग 11 बजे चुपचाप कमरे में आया और कनपटी पर तमंचा तान दिया तथा उसके साथ दुष्कर्म किया। कहीं भी शिकायत करने पर जान से मारने व बेटे से तलाक दिलवाने की धमकी दी। महिला ने माता-पिता के साथ थाना बण्डा में इसकी शिकायत की लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। तब से वह अपने मायके में रह रही है। महिला ने तहसील दिवस में शिकायत कर ससुर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: पहले मासूम बेटे को फिर खुद खाया जहर, महिला की मौत...बेटे की हालत नाजुक
