IND vs ENG: ब्रूक का अर्धशतक, इंग्लैंड के लंच तक पांच विकेट पर 327 रन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लीड्स। हैरी ब्रूक के तेजतर्रार नाबाद अर्धशतक से इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को यहां लंच तक पांच विकेट पर 327 रन बनाए। इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 209 रन से की और ब्रूक (नाबाद 57, 77 गेंद) की पारी की बदौलत सुबह के सत्र में 28 ओवर में 118 रन जोड़े।

लंच के समय जेमी स्मिथ 29 रन बनाकर ब्रूक का साथ निभा रहे थे। दोनों छठे विकेट के लिए 51 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं। इंग्लैंड की टीम अब भी भारत के पहली पारी के 471 रन के स्कोर से 144 रन पीछे है। भारत ने सुबह के सत्र में कल के शतकवीर ओली पोप (106 रन, 137 गेंद, 14 चौके) और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (20) के विकेट चटकाए।

दूसरे दिन की तरह तीसरे दिन भी प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज की तिकड़ी अपने साथी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तरह सटीक गेंदबाजी करने में नाकाम रही। दूसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले बुमराह की नोबॉल पर आउट होने वाले ब्रूक को 46 रन के निजी स्कोर पर जीवनदान मिला जब बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा की तेजी से स्पिन होती गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत उनका कैच लपकने में नाकाम रहे।

इसी ओवर में ब्रूक ने अपना 12वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया जिससे भारतीय टीम की हताशा बढ़ गई जिसने अब तक मैच में कई कैच टपकाए हैं। कप्तान शुभमन गिल की अगुआई में भारतीय टीम ने पूरे सत्र के दौरान कई बार ड्यूक्स गेंद को बदलने की मांग की जो काफी खराब स्थिति में लग रही थी।

अंपायरों ने अंतत: 75वें ओवर से पहले भारत की गेंद बदलने की मांग मान ली। सुबह का सत्र हालांकि ब्रूक के नाम रहा जिन्होंने कई आकर्षक शॉट खेले। प्रसिद्ध ने दिन के पहले ओवर में दो ढीली गेंद फेंकी जिसमें से एक पर ब्रूक ने प्वाइंट पर चौका और दूसरी पर मिड विकेट के ऊपर से छक्का जड़ा। ब्रूक ने बुमराह सहित तेज गेंदबाजों के खिलाफ आगे बढ़कर खेलने की रणनीति अपनाई और एक्सट्रा कवर के ऊपर से ड्राइव लगाए।

प्रसिद्ध ने अगले ओवर में पोप को आउट किया जो उनकी शॉर्ट और वाइड गेंद से छेड़छाड़ की कोशिश में पंत को कैच दे बैठे। स्टोक्स भी विकेट पर नजरें जमाने के बाद सिराज की गेंद पर पंत को कैच दे बैठे। ब्रूक और स्मिथ ने हालांकि इसके बाद लंच तक भारत को और सफलता हासिल नहीं करने दी। पिच से टर्न मिल रहा है और ऐसे में भारतीय टीम प्रबंधन को संभवत: अपने नंबर एक विशेषज्ञ स्पिनर कुलदीप यादव की कमी खल रही होगी।  

संबंधित समाचार