Lucknow News: बारिश में खुले तार और ट्रांसफार्मर दे रहे हादसों को न्यौता, आंख बंद करके बैठे अधिकारी
लखनऊ, अमृत विचार: बरसात शुरू होने के साथ खुले रखे ट्रांसफार्मरों और खुले तारों से दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है। खंभों में करंट की आशंका बनी रहती है। डीपी के खुले तार की चपेट में आने से पहले कई लोगों और मवेशियों की करंट से मौत हो चुकी है। डीपी बॉक्स के आसपास हरी घास खाने के लालच में जानवर पहुंच जाते हैं।
महानगर के जल निगम कालोनी के पास लगा ट्रांसफार्मर खुला पड़ा है। यहीं से सैकड़ों की तादाद में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग गुजरते हैं। कई लोग चौराहे पर ठेला भी लगाते हैं। ट्रांसफार्मर के पास ही नगर निगम का कूड़ेदान रखा है। इससे जानवरों का जमावड़ा लगा रहता है। फैजाबाद रोड से आर्यकन्या जाने वाले मुख्य मोड़ पर ट्रांसफार्मर और डीपी के पास सबसे ज्यादा लोग निकलते हैं। खुले तारों के कारण खतरा ज्यादा है। बारिश के पहले मरम्मत के नाम पर घंटों बिजली कटौती की गई लेकिन खुले तारों को नहीं हटाया गया। शुक्रवार सुबह बारिश के बाद कृष्ण लोक कॉलोनी और नजीराबाद चौराहे खंभे में करंट उतर आया। गऊघाट में पोल में करंट उतरने से एक मवेशी की मौत हो चुकी है। आशियाना डिवीजन के बंगला बाजार मुख्य मार्ग पर पोल में खुले तारों को जंजाल फैला है। तालकटोरा पावर हाउस के कई क्षेत्रों में हादसों को दावत देते कई केबिल तार खुले मे पड़े है। महानगर के घोसियाना इलाके में रखरखाव के अभाव मे ट्रांसफार्मर खुला पड़ा है। उसके तार भी खुले पड़े है। तौसीफ, रामनरेश और अमन ने बताया कि ट्रांसफार्मर और डीपी बॉक्स में तार खुले पड़े है। खुले तार को ठीक करने के लिए अधिकारियों को कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
खुले तारों के कारण हो रही शार्ट सर्किट की घटनाएं
ट्रांसफार्मर के खुले तारो के कारण हल्की सी हवा और बारिश के दौरान करंट फैलने का खतरा सबसे ज्यादा होता है। इसके साथ ही शार्ट सर्किट का खतरा बहुत बढ़ जाता है। सबसे ज्यादा संभावना बारिश के समय करंट फैलने के साथ ही खुले तारो के जोड़ पर पानी पड़ने से करंट उतरने के कारण हादसा होने का अंदेशा बना रहता है।
बारिश के समय अधिक सतर्कता बरतने के निर्देश सभी उपकेंद्र अधिकारियों को दिए गए है। फिर भी अगर क्षेत्र मे कहीं ट्रांसफार्मर और डीपी बॉक्स मे तार खुले पड़े है तो उसे जल्द सही करा दिया जायेगा।
रजत जुनेजा, मुख्य अभियंता सिसगोमती
यह भी पढ़ेः अखिलेश यादव का यूपी में महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान, कहा- सरकार बनते ही लागू की जाएगी योजना
