अखिलेश यादव का यूपी में महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान, कहा- सरकार बनते ही लागू की जाएगी योजना

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव भले ही अभी कुछ समय दूर हों, लेकिन राजनीतिक दलों ने अपनी रणनीतियां बनाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बड़ा ऐलान किया है। लखनऊ में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सपा प्रमुख ने घोषणा की कि अगर 2027 में उनकी पार्टी की सरकार बनती है, तो 'स्त्री सम्मान योजना' शुरू की जाएगी। इस योजना के तहत गरीब महिलाओं को हर महीने 3000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

अखिलेश ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान सरकार में महिलाओं और बेटियों के साथ अन्याय बढ़ा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं और बीजेपी शासन में महिलाओं का सबसे ज्यादा शोषण हो रहा है। सपा प्रमुख ने यह भी ऐलान किया कि उनकी पार्टी 2027 के चुनाव में बड़ी संख्या में महिलाओं को टिकट देगी। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग पर बीजेपी के दबाव में काम करने का आरोप लगाया।

ईरान-इजराइल तनाव पर अखिलेश का बयान

ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते तनाव पर टिप्पणी करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि कठिन समय में यह देखा जाता है कि आप किसके साथ खड़े हैं और आपके साथ कौन है। उन्होंने कहा कि अगर आप उस मित्र देश का साथ नहीं देते, जिसने कभी आपका भला किया हो, तो यह विदेश नीति के अनुसार पूरा तरह विश्वासघात है।

कुंभ हादसे और काले धन पर बीजेपी को घेरा

अखिलेश यादव ने कुंभ मेले में हुई घटना और काले धन के मुद्दे पर भी बीजेपी को घेरा और उन्हें आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कुंभ में बीजेपी सकरार की नाकामी उजागर हो गई है। सरकार ने मृतकों की संख्या को छिपाने की काफी कोशिश की। उनका कहना था कि बीजेपी नहीं चाहती थी कि इस हादसे में मृतकों की संख्या पिछली घटनाओं से ज्यादा दिखे। इसके अलावा, उन्होंने काले धन वाले मामले में तंज कसते हुए कहा कि यह दुनिया का पहला उदाहरण है, जहां पुलिस ही काला धन लेकर जा रही है।

यह भी पढ़ेः UP News: सीट को लेकर पैसेंजर्स में लड़ाई... खूनी खेल में तब्दील, चश्मदीदों ने बयां किया दिल दहला देने वाला आंखों देखा मंजर, देखें वीडियो

संबंधित समाचार