Bareilly: दलजीत दोसांझ पर भड़के शहाबुद्दीन...हानिया आमिर ही क्यों, भारत में अभिनेत्रियों की कमी है क्या ?

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर के साथ अपनी फिल्म 'सरदार जी 3' का ट्रेलर रिलीज करने के बाद पंजाबी सिंगर व अभिनेता दलजीत सिंह दोसांझ विवादों में घिर गए हैं। पहलगाम हमले के बाद भारत-पाक के बीच पैदा हुए हालात के बीच लोग एक भारतीय फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के काम करने पर एतराज जता रहे हैं। अब इस विवाद में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन भी कूद पड़े हैं। मौलाना ने सवाल करते हुए कहा कि क्या दलजीत को भारत में कोई एक्ट्रेस नहीं मिली क्या ?

मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस को लेकर भारत में गलत संदेश जा रहा है । हानिया आमिर जिस देश की रहने वाली है उसने पहलगाम में आतंकवादी हमला कर दो दर्जन से ज्यादा बेगुनाह लोगों की हत्या की थी। दलजीत दोसांझ को भारत में कोई एक्ट्रेस क्यों नहीं मिली ?  उन्होंने ढूंढने की भी कोशिश क्यो नहीं की ?  पाकिस्तान की हानिया अमीर ही क्यों पसंद आईं ? दलजीत दोसांझ को यह तमाम बातें स्पष्ट करना होंगी। 

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने लोगों से सरदार जी-3 मूवी नहीं देखने की अपील की है। तो वहीं दूसरी तरफ भारत सरकार से दलजीत दोसांझ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। भारत सरकार को चाहिए कि सरदार जी-3 मूवी पर तत्काल रोक लगाई जाए और उसके डायरेक्टर दलजीत दोसांझ को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। 

मौलाना ने आगे कहा है कि पहलगाम की आतंकी वारदात के बाद भारत पाकिस्तान के बीच जंग के हालात पैदा हो गए थे। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देकर पाकिस्तान के अंदर आतंकवादी अड्डों को नष्ट किया है। फिर उसके बाद पाकिस्तान की आतंकवादी सोच को पूरी दुनिया में बेनकाब करने के लिए भारत से तमाम देशों में प्रतिनिधिमंडल भी भेजे गए। दलजीत दोसांझ ने अपने फायदे के लिए भारत के दुश्मन मुल्क से आखिर रिश्ता क्यों रखा है ?

संबंधित समाचार