इटावा के कथावाचक को ग्रामीणों ने पीटा, सिर मुंडवाकर महिला के पैरों में नाक रगड़वाई; एसएसपी से की शिकायत
1.jpg)
इटावा, अमृत विचार। क्षेत्र गांव दांदरपुर में भागवतार्या के साथ कुछ लोगों ने अभद्रता करने की पराकाष्ठा पार कर दी। उनका सिर मुंडवाकर महिला के पैरों में नाक रगड़वाकर गांव मारपीट कर भगा दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सपा सांसद, विधायक व अन्य नेताओं के साथ सोमवार को पीड़ित ने एसएसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग रखी। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने पांच लोगों को नामजद किया और चार को गिरफ्तार कर लिया है। आपका अपना अखबार अमृत विचार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
गांव में 21 जून से 27 जून तक मंदिर पर भागवत कथा का आयोजन था। सामूहिक भागवत में जय प्रकाश तिवारी परीक्षित हैं। भागवत के लिये अछल्दा औरैया के संत कुमार यादव को भागवताचार्य बुक किया गया था। 21 जून को कथा के पहले दिन कलश यात्रा निकली। रविवार की शाम के समय गांव के लोगों ने कथावाचक पर जाति छिपाने का आरोप लगाया। इसके बाद आयोजकों ने गांव वालों के साथ मिलकर भागवताचार्य व उनके साथियों के साथ मारपीट की और उनका सिर मुंडवाया और परीक्षित महिला के पैरों में सिर रखवाया और नाक रगड़वायी। इसके बाद छोड़ दिया। इस घटना का वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दिया। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ा।
सोमवार को पीड़ित भागवताचार्य को लेकर सपा सांसद जितेंद्र दोहरे, विधायक राघवेंद्र गौतम एसएसपी से मिले और कार्रवाई को कहा। एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने थाना पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये। पीड़ित ने पुलिस को दिये शिकायतीपत्र में आरोप लगाया कि कथा के पहले दिन शाम को आरोपियों ने यादव होने के कारण ये कृत्य किया। जबकि उन्होंने पहले ही अपना असली नाम बताया था। वहीं गांव वालों ने भागवताचार्य की तलाशी ली थी, जिसमें उनके पास से दो आधार कार्ड मिले हैं। एक में अछल्दा औरैया का पता लिखा है और नाम मुकट मणी अग्निहोत्री है जबकि दूसरे में निबाड़ी कला इटावा पता लिखा है और नाम मुकट सिंह लिखा है। उधर गांव भागवत करने के लिये नये भागवताचार्य सुखदेव मिश्रा धनुआ खेड़ा जसवंतनगर को बुलाया गया है। रविवार व सोमवार को कथा सुखदेव मिश्रा ने कथा करायी।
इस सम्बंध में एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि भागवकताचार्य के केश मुंडवाकर मारपीट की गयी है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। मामला दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य की तलाश की जा रही है।
कथावाचक के दोषियों को मिले सजा : यादव महासभा
अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के अध्यक्ष ड़ा. शिवराज सिंह यादव ने एसएसपी को दिए ज्ञापन में कहा है कि एक कथावाचक सन्तसिहं यादव पुत्र रामाधार यादव ग्राम बडी हवेली अछल्दा औरैया का निवासी है जो ग्राम दाँदर पुर महेवा थाना बकेवर में भागवत पाठ का कार्य कर रहे थे तभी गाँव वालों को कथावाचक यादव जाति का होने को जानकारी मिलने पर उसके साथ लात घूंसों जूते, चप्पलों से भारपीट, अभद्रता एवं गालियों दी गयी इसके बाद सभी गाँव वालों के सामने सिर मुंडवाया गया। यादव महा सभा दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कठोर कानूनी कार्यवाही की मांग करती है जिससे समाज में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। ज्ञापन देने वालों में यादव महासभा के संरक्षक रामनाथ सिंह यादव पूर्व इंस्पेक्टर, प्रमुख महासचिव डा. रामनरेश यादव, शिक्षक प्रकोष्ठ अध्यक्ष वृजेश यादव एड. योगेश यादव, संरक्षक जगदीश यादव सहित बहुत सारे पदाधिकारी उपस्थित रहें।
इन लोगों को किया गया गिरफ्तार
एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कथावाचक के केश काटने के मामले में आशीष तिवारी पुत्र राजीव कुमार तिवारी ,उत्तम अवस्थी पुत्र प्रदीप अवस्थी , प्रथम दुबे उर्फ मनु दुबे पुत्र सयश कुमार दुबे व निक्की अवस्थी पुत्र बृजेश अवस्थी निवासी गांव दांदरपुर थाना बकेवर को गिरफ्तार कर लिया गया।