बहराइच: संदिग्ध परिस्थितयों में घर में मिला युवती का शव, पिता ने भाई पर लगाया हत्या का आरोप
बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के फखरपुर इलाके के जलालपुर गांव में सोमवार देर शाम एक 17 वर्षीय युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके घर के अंदर मिला। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतका के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं।
मृतका की पहचान रिहाना के रूप में हुई है। उसके पिता, निजामुद्दीन ने अपने सगे भाई खटखट पर रिहाना की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। निजामुद्दीन ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि खटखट रिहाना की शादी का विरोध कर रहा था, जिसके चलते उसने उसकी हत्या कर दी।
ग्रामीणों के अनुसार, रिहाना का अपने रिश्तेदारी के एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग था और परिवार के सदस्य शादी के लिए तैयार थे, लेकिन खटखट इस रिश्ते के खिलाफ था। फखरपुर के थाना प्रभारी ने बताया कि युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दुर्गा शंकर तिवारी ने आज जानकारी देते हुए बताया कि निजामुद्दीन नामक व्यक्ति ने थाने में सूचना दी कि उसकी बेटी की संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर उसके पड़ोस के ही चाचा व चचेरे भाई के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
शुरुआती जांच में पता चला है कि रेहाना का अपने चचेरे भाई से संबंध था जिसे उसके माता-पिता पसंद नहीं करते थे। 22 जून को उसकी मां ने उसे देख लिया था और डांटने के बाद उसकी मां बीमार हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। घर लौटने पर रेहाना मृत पाई गई।
प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि रेहाना ने आत्महत्या कर ली है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट व गवाहों के बयान के आधार पर इसे आत्महत्या में तरमीम करके अभियुक्त छुट्टन को हिरासत में लिया गया है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
