मुरादाबाद : गड्ढों में सड़क या सड़क में गड्ढ़े ढूंढना मुश्किल
देहात क्षेत्र से शहर को जोड़ने वाला डिलारी-सुरजनगर मार्ग जर्जर हाल
डिलारी, अमृत विचार: देहात क्षेत्र से शहर को जोड़ने वाला डिलारी सुरजनगर मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गया है। जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मामूली सी बारिश होने पर डिलारी मार्गमे जल एकत्र हो गया है। छोटे बड़े वाहनों को निकलने में दुश्वरी हो रही है। क्षेत्र के तगावाला, मानपुर साबित, आलियाबाद, गोविंदपुर, जोगीपुरा आदि के पास मेंन रोड गड्ढो में तब्दील हो गया है। जिससे आए दिन दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं मेन सड़क में जल एकत्र होने से कई बाइक सवार फिसल कर चोटिल हो गए हैं। टेंपो आदि के एक्सल टूट जाते हैं। क्षेत्रवासियों ने बताया कि मुख्य सड़क से गुजर कर प्रतिदिन उच्च अधिकारी और जनप्रतिनिधि जाते हैं लेकिन किसी ने भी सड़क को गड्ढा मुक्त नहीं कराया। जिससे मामूली सी बारिश होने पर राहगीरों को परेशानी से जूझना पड़ रहा है लगभग 25 किलोमीटर सड़क को गड्ढा मुक्त कराने की मांग की है।
ये भी पढ़ें - मुरादाबाद : इंटरलॉकिंग कार्य के चलते मंडल की कई ट्रेनें रद्द, मार्ग व समय में बदलाव
