राजनाथ सिंह ने बेलारूस, तजाकिस्तान और कजाकिस्तान के रक्षा मंत्रियों के साथ की द्विपक्षीय बैठकें, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को बेलारूस, तजाकिस्तान और कजाकिस्तान के रक्षा मंत्रियों के साथ की द्विपक्षीय बैठकें। इस दौरान बेलारूस, तजाकिस्तान और कजाकिस्तान ने भारत के साथ क्षमता निर्माण, प्रशिक्षण, सैन्य तकनीकी सहयोग, सैन्य शिक्षा तथा साझा हित के अन्य क्षेत्रों में सहयोग जारी रखने पर सहमति व्यक्त की है।

रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन के किंगदाओ में गुरूवार को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के रक्षा मंत्रियों की बैठक से इतर बेलारूस के रक्षा मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल विक्टर ख्रेनिन, तजाकिस्तान के रक्षा मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल सोब्रीज़ोदा इमोमाली अब्दुरखिम और कज़ाकिस्तान के रक्षा मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल डौरेन कोसानोव के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं। 

बातचीत के दौरान तीनों देशों के रक्षा मंत्रियों ने क्षमता निर्माण, प्रशिक्षण, सैन्य तकनीकी सहयोग, सैन्य शिक्षा तथा साझा हित के अन्य क्षेत्रों में भारत के साथ सहयोग जारी रखने पर सहमति व्यक्त की। रक्षा मंत्रियों के साथ बातचीत में राजनाथ सिंह ने रक्षा सहयोग में निरंतर भागीदारी और तकनीकी सहयोग के क्षेत्रों में नयी संभावनाओं का पता लगाने पर बल दिया। 

उन्होंने रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में भारत की प्रगति और कई प्रमुख क्षेत्रों में अपनी रक्षा आवश्यकताओं को पूरा करने तथा आत्मनिर्भर बनने के बारे में जानकारी साझा की। रक्षामंत्री सिंह ने अपने समकक्षों को पहलगाम आतंकवादी हमले और पाकिस्तान में आतंकवादी नेटवर्क को ध्वस्त करने के उद्देश्य से भारतीय सेनाओं के ऑपरेशन सिंदूर के बारे में भी जानकारी दी।  

संबंधित समाचार