शाहजहांपुर: हवाई पट्टी पर हवा में उड़ाई बाइक...स्टंट करने वाला खायेगा जेल की हवा
शाहजहांपुर, अमृत विचार। जलालाबाद में गंगा एक्सप्रेस वे की हवाई पट्टी पर मोटरसाइकिल से स्टंट का मामला प्रकाश में आया है। चार युवक हवाई पट्टी पर बाइक लेकर पहुंचे। एक युवक जान जोखिम में डालकर खतरनाक स्टंट बनाया और लोगों ने वीडियो वायरल कर दिया। पुलिस ने एक युवक को बाइक समेत पकड़ लिया।
जलालाबाद थाना क्षेत्र के गांव चांदपुर की स्थित हवाई पट्टी के पास चार युवक एक बाइक लेकर शुक्रवार की दोपहर बाद पहुंचे। एक युवक ने खतरनाक स्टंट किया और उसका वीडियो बनाया गया। वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर जारी होने के बाद वायू सेना के एक अधिकारी ने जलालाबाद थाना पर सूचना कर दी। पुलिस हवाई पट्टी पर पहुंची और स्टंट बना रहे युवक को बाइक समेत पकड़ लिया।
स्टंट करने वाले युवक जलालाबाद थाना क्षेत्र के गांव पलरई का रहने वाला आजम है। पुलिस बाइक समेत उसे थाना पर ले गयी। पहले कोला मोड़ का वीडियो स्टंट कर चुका है। उसकी बाइक की कीमत पांच लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। प्रभारी निरीक्षक राजीव तोमर ने बताया कि उसके परिवार वालों को थाना पर बुलाया है।
