केरल के सरकारी अस्पतालों की हालत बदहाल, कांग्रेस ने लगाया आरोप, कहा- मरीजों के इलाज के लिए नहीं...

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

तिरुवनंतपुरम। केरल में कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में सर्जिकल उपकरण, दवा, डॉक्टर और कर्मचारियों की कमी है, जो स्वास्थ्य क्षेत्र के प्रति सरकार की उपेक्षा और उदासीनता को दर्शाता है। केरल कांग्रेस प्रदेश कमेटी (केपीसीसी) अध्यक्ष सनी जोसेफ ने सरकार की उदासीनता पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ता एक जुलाई को राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के सामने विरोध कार्यक्रम आयोजित करेंगे। 

सनी जोसेफ ने कहा कि एक जुलाई को सुबह 10 बजे जिला कांग्रेस समितियों (डीसीसी) के नेतृत्व में राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों के सामने विरोध मार्च और धरना प्रदर्शन किया जाएगा। 

यह भी पढ़ेः इटावा मामले के बाद सियासी जंग तेज, सपा ने जारी किया नया पोस्टर, जातीय राजनीति पर कसा तीखा तंज

संबंधित समाचार