ईरान के शिया धर्मगुरु ने ट्रंप और नेतन्याहू को बताया 'अल्लाह का दुश्मन', जारी किया फतवा, दुनियाभर के लोगों से की ये अपील

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

तेहरानः ईरान के प्रमुख शिया धर्मगुरु, ग्रैंड अयातुल्ला नासिर मकारिम शिराजी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ फतवा जारी किया है, जिसमें उन्हें 'अल्लाह का दुश्मन' करार दिया गया है। इस फरमान में दुनियाभर के मुसलमानों से एकजुट होकर अमेरिका और इजरायल के खिलाफ कार्रवाई करने का आह्वान किया गया है, जो ईरान पर हमले कर रहे हैं।

मेहर न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, मकारिम ने कहा, "जो कोई भी मरजा (धर्मगुरु) को धमकी देता है, उसे मोहरेब या युद्ध छेड़ने वाला माना जाएगा।" ईरानी कानून में 'मोहरेब' वह व्यक्ति है जो ईश्वर के खिलाफ युद्ध करता है और उसे सूली पर चढ़ाकर मृत्युदंड दिया जाता है।

फतवे में क्या-क्या शामिल है?

फतवे में यह स्पष्ट किया गया है कि यदि कोई मुस्लिम या इस्लामी राष्ट्र इन 'दुश्मनों' का समर्थन करता है, तो यह हराम होगा। सभी मुसलमानों के लिए यह अनिवार्य है कि वे इन दुश्मनों को उनके कृत्यों का पश्चाताप करवाएं। साथ ही, फतवे में कहा गया है कि जो मुस्लिम अपने इस्लामी कर्तव्यों का पालन करते हुए किसी कठिनाई या नुकसान का सामना करता है, उसे 'ईश्वर के मार्ग में योद्धा' माना जाएगा।

ईरान का अमेरिका और इजरायल को जवाब

इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले किए थे, जिसके जवाब में ईरान ने भी इजरायल को भारी नुकसान पहुंचाया। इस युद्ध में अमेरिका ने भी हिस्सा लिया और ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया। ईरान ने इसका जवाब दिया, हालांकि बाद में युद्धविराम पर सहमति बनी। फिर भी, ईरान और इजरायल के बीच तनाव अब भी बना हुआ है।

यह भी पढ़ेः इटावा मामले के बाद सियासी जंग तेज, सपा ने जारी किया नया पोस्टर, जातीय राजनीति पर कसा तीखा तंज

संबंधित समाचार