Lucknow News: दो कैफे में धड़ल्ले से चल रहा हुक्का बार, मैनेजर समेत चार गिरफ्तार
लखनऊ, अमृत विचार: मड़ियांव में टीएमसी हाॅस्पिटल के पास कैप्टन कैफे की आड़ में चल रहे हुक्का बार पर पुलिस ने छापा मारा। घेराबंदी कर मैनेजर समेत चार कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया। हुक्का बार से 7 हुक्का, चिलम, पाइप और 7 फ्लेवर्ड तंबाकू बरामद की गई है। इसी तरह आईआईएम रोड स्थित द अर्बन हर्मित कैफे में चल रहे हुक्का से 11 हुक्का, चिलम, 41 पैकेट फ्लेवर्ड तंबाकू और अन्य सामान बरामद किया है। हुक्का बार का संचालन करने वाले दो पार्टनर की तलाश की जा रही है।
इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्र ने बताया कि उपनिरीक्षक सत्येंद्र प्रताप सिंह ने टीम के साथ टीएमसी हॉस्पिटल के पास कैप्टन कैफे में छापेमारी की। पुलिस ने घेरकर चार लोगों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों में मैनेजर राज प्रताप सिंह निवासी केशवनगर, विनय रावत निवासी भिठौली मड़ियांव, अंकुश रावत निवासी बीकेटी व मो. इमरान निवासी फैजुल्लागंज बताया।
इंस्पेक्टर ने बताया कि साथ ही हुक्का पी रहे एक नाबालिग और सात अन्य को पकड़ा। जिन्हें चेतावनी देकर परिवार के सुपुर्द कर दिया गया। हुक्का बार का मालिक राघवेंद्र प्रताप सिंह है। आरोपी मालिक कम उम्र के लड़कों और छात्रों को हुक्का बार का लाइसेंस होने का झांसा देता था। कई बार स्कूल ड्रेस में भी आने वाले छात्रों को प्रवेश दिया जा रहा था। उपनिरीक्षक सत्येंद्र प्रताप सिंह ने मड़ियांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
वहीं, उपनिरीक्षक भूपेंद्र प्रताप सिंह ने टीम के साथ आईआईएम रोड आरके ग्रांड होटल वाली गली में स्थित द अर्बन हर्मित कैफे में छापेमारी की। मौके से आरोपी मालिक अभिषेक यादव व आकिब हाशमी फरार हो गए। पुलिस ने हुक्का पी रहे एक नाबालिग व पांच अन्य को पकड़ा। जिन्हें परिवार के सुपुर्द कर दिया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी पार्टनर ने आमदनी बढ़ाने के लिए कैफे में ही हुक्का बार खोल लिया था। जिसके बाद से लड़के-लड़कियों की आमद बढ़ गई। रेस्टोरेंट के मुकाबले हुक्का बार से मुनाफा भी बढ़ गया था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
यह भी पढ़ेः कांग्रेस-सपा के लिए मुसलमान सिर्फ वोट बैंक: तरुण चुघ
