सोनभद्र: गर्म छोले के भगोने में गिरने से बच्ची की मौत, दो साल पहले दाल में गिरकर बड़ी बेटी ने गंवा दी थी जान
सोनभद्र। सोनभद्र जिले में मटर के भगोने में गिरने से एक डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी। पुलिस और परिजनों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार दो साल पहले भी इस परिवार की एक दो वर्षीया बच्ची की गर्म छोले के भगोने में गिरने से मौत हो गई है। पिछले कुछ वर्षों से दुद्धी बाजार में गोलगप्पे और चाट आदि का ठेला लगाने वाले मूलरूप से झांसी के निवासी शैलेन्द्र शुक्रवार को सुबह करीब नौ बजे प्रतिदिन की भांति भगोने में छोला उबाल रहा था।
पुलिस ने बताया कि शैलेन्द्र और उनकी पत्नी जब किसी अन्य कार्य में व्यस्त थे तभी उनकी डेढ़ वर्षीय बच्ची प्रिया खेलते हुए मटर के भगोने में गिरकर झुलस गई। उसने बताया कि परिजन बच्ची को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
पुलिस ने बताया कि जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसी दिन बच्ची की मौत हो गई। शैलेन्द्र ने अगले दिन कनहर नदी के किनारे बच्ची को दफना कर उसकी अंत्येष्टि कर दी। शैलेन्द्र ने बताया कि दो वर्ष पूर्व उनकी एक बड़ी बच्ची सौम्या की भी लगभग दो वर्ष की उम्र में गर्म दाल गिरकर झुलस जाने से मौत हो गई थी। दुद्धी थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि परिजनों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई, लेकिन जानकारी मिलने पर जांच में यह दुर्घटना साबित हुई।
