जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक में अधिकारियों को DM ने दिए निर्देश, कहा- निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का जल्द करें निस्तारण

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : एनआईसी सभागार में जिलाधिकारी विशाख जी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक हुई। बैठक में निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों पर चर्चा करके जिलाधिकारी ने समस्त विभागों को प्रकरण का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। तालकटोरा क्षेत्र में वर्षों से चले आ रहे स्थायी अतिक्रमण को हटवाने के लिए तालकटोरा औद्योगिक संगठन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को धन्यवाद दिया।

बैठक में सरोजनीनगर तथा अमौसी औद्योगिक क्षेत्र में जल निकासी की समस्या के संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि समस्त औद्योगिक इकाइयां अपने परिसर में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाएं। उन्होंने जल निगम के अधिकारियों से कहा कि आबादी का पानी औद्योगिक क्षेत्र में ना आए यह सुनिश्चित करते हुए एसटीपी के माध्यम से जल निकासी की समस्या का निस्तारण करने के लिए कार्ययोजना तैयार करें।

बैठक में उपायुक्त उद्योग, सहायक नगर आयुक्त, अधिशासी अभियंता विद्युत, एलडीए, नगर निगम तथा उद्योग से संबंधित अन्य विभागों के प्रतिनिधि एवं विभिन्न औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी व उद्यमी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ेः अखिलेश यादव ने BJP पर फिर साधा निशाना, कहा- 'नदियों की सफाई सिर्फ नाम की... धन और बजट का हुआ दुरुपयोग'

संबंधित समाचार