अखिलेश यादव ने BJP पर फिर साधा निशाना, कहा- 'नदियों की सफाई सिर्फ नाम की... धन और बजट का हुआ दुरुपयोग'
लखनऊ, अमृत विचारः उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नदियों की सफाई सहित कई मुद्दों पर भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, "BJP ने नदियों को स्वच्छ करने की बजाय धन और बजट का दुरुपयोग किया है। इसका नतीजा है कि गोमती जैसी नदियां आज भी प्रदूषित हैं।"
सपा प्रमुख ने कहा, "केजीएमयू न केवल भारत बल्कि विश्व का एक प्रतिष्ठित संस्थान है। अगर समाजवादी सरकार सत्ता में आती है, तो इसे विश्व का सर्वश्रेष्ठ संस्थान बनाने के लिए हर संभव संसाधन उपलब्ध कराएंगे और गरीबों को बेहतर सुविधाएं देने का काम करेंगे।"
"उद्योग और व्यापार में आपातकाल जैसी स्थिति"
अखिलेश ने कहा, "BJP को व्यापार सुधारने की बात करने से पहले यह देखना चाहिए कि उद्योग और व्यापार में आपातकाल जैसी स्थिति बनी हुई है। वे अपने करीबियों को सस्ते दामों पर संपत्तियां बेच रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा, "हमने सुना है कि एक बड़ी संस्था बिकने वाली है। अगर उद्योग और व्यापार को बढ़ावा मिले, तो लोगों को रोजगार मिलेगा, उनका जीवन सुधरेगा और अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।"
सपा समाज में एकता के लिए प्रतिबद्ध- अखिलेश
अखिलेश ने कहा, "समाजवादी पार्टी PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) के जरिए समाज में एकता स्थापित करना चाहती है। हम उन सभी लोगों को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं जो पीड़ित, प्रताड़ित, परेशान या अपमानित हैं।" उन्होंने रक्तदान शिविर में शामिल कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा, "मैं अपने सभी समर्पित कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं जो इस नेक काम में हिस्सा ले रहे हैं।"
वहीं, राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने इटावा में कथावाचक के साथ मारपीट के मामले पर कहा, "जो व्यक्ति वेद और शास्त्रों का ज्ञान रखता है, वही पंडित है, चाहे वह दलित हो या पिछड़ा। कथा वाचन का अधिकार सभी को है।"
यह भी पढ़ेः CM योगी और केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- मुलायम सिंह के पुत्र को...
