लखीमपुर खीरी : महिला की इलाज के दौरान संदिग्ध हालत में मौत
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बाबूराम सर्राफ नगर निवासी एक महिला की संदिग्ध हालत में तबीयत बिगड़ गई। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतका के मायके वालों ने ससुरालियों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
धौरहरा थाना क्षेत्र के नगर क्षेत्र धौरहरा के निवासी श्रीराम नाग ने अपनी 27 वर्षीय बेटी रूचि की शादी करीब ढाई साल पहले सदर कोतवाली क्षेत्र के बाबूराम सर्राफ नगर निवासी संजय के बेटे अंकित उर्फ गोलू के साथ की थी। मृतका के पिता का आरोप है कि ससुराली जन बेटी का सही से इलाज नहीं कराते थे। दहेज में बाइक व अन्य सामग्री की डिमांड की जा रही थी। इधर मृतका के पति ने बताया कि उसकी दो छोटी-छोटी बेटियां हैं। पत्नी रुचि को डेंगू हुआ था, इलाज चल रहा था। मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे रुचि की अचानक तबीयत खराब हुई तो परिजन शहर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे यहां पर करीब तीन इलाज के दौरान रुचि की मौत हो गई। मायके वालों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
